• Subscribe Us

logo
12 मई 2024
12 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

पैसा वसूलता था सिपाही, एसएसपी ने सस्पेण्ड कर दिया

Posted on: Mon, 04, Jun 2018 8:48 PM (IST)
पैसा वसूलता था सिपाही, एसएसपी ने सस्पेण्ड कर दिया

फैजाबाद ब्यूरो (विनोद तिवारी) कुमारगंज थाने में तैनात एक सिपाही द्वारा धमकाकर रुपए वसूले जाने की शिकायत पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने आरोपी सिपाही विजय कुमार को सस्पेंड कर दिया है। कुमारगंज थाना क्षेत्र के सराय धनेठी गांव निवासी फूल चंद पासी पुत्र विजई पासी ने आरोप लगाया था।

शिकायत के अनुसार कुमारगंज थाने में तैनात सिपाही विजय ने मुकदमे से बचाने के लिए उससे 7 हजार रुपयो की माँग की थी परंतु वह चार हजार रुपए ही दे पाया था। गौरतलब हो कि बीती 26 मैं को पीड़ित के घर के अंदर घुसकर पुलिस ने तलाशी लिया था। तलाशी के दौरान उसके घर से अवैध शराब की बरामदगी दिखाते हुए अपने साथ कुमार गंज थाने बैठा ले गए थे।

थाने ले जाकर उसके घर से अवैध शराब की भट्टी एवं कच्ची शराब बरामदगी का आरोप लगाते हुए आबकारी अधिनियम में मुकदमा पंजीकृत किया। आरोप है कि इसी मुकदमे में जेल भेज दिए जाने की धमकी देते हुए सिपाही विजय ने फूलचंद से कहा था कि यदि जेल जाने से बचना है तो 7 हजार की व्यवस्था करो। इस पर उसने अपने घर पर मौजूद पिता से मजदूरी के रखे 4 हजार रुपये लेकर थाने पर बुला चार हजार रुपए ले लिया था।

गुरुवार को पीड़ित पिता पुत्र ने कुमारगंज थाने पहुंचकर थानाध्यक्ष श्रीनिवास पांडे से मनबढ़ सिपाही विजय की करतूतें बताते हुए धमका कर वसूला गया 4 हजार रुपए वापस दिलाए जाने की मांग की थी। पीड़ित युवक की व्यथा सुन थानाध्यक्ष श्रीनिवास पांडे ने सिपाही के खिलाफ कार्यवाही का भरोसा दिलाते हुए उसका पैसा भी वापस दिलाए जाने का आश्वासन दिया। कुमारगंज थानाध्यक्ष से शिकायत के बावजूद भी रूपए वापस न मिलने व सिपाही के खिलाफ कार्यवाही न होने से नाराज पीड़ित दलित युवक ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को शिकायती प्रार्थना पत्र भेजकर मामले में न्याय की गुहार की भी।

वहीं दूसरी ओर मामले को सोशल मीडिया द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस के ट्विटर ट्वीट किए जाने के बाद पुलिस महकमा हरकत में आया था और शुक्रवार को थानाध्यक्ष कुमारगंज श्रीनिवास पांडे ने आरोपित सिपाही विजय कुमार को आरजेबी ड्यूटी हेतु रवाना कर आरोपी सिपाही के खिलाफ कार्यवाही के लिए एसएसपी को रिपोर्ट भेज दिया था। थानाध्यक्ष श्रीनिवास पांडे ने बताया कि मामले में आरोपी सिपाही विजय कुमार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा निलंबित कर दिया गया है।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।