• Subscribe Us

logo
27 अप्रैल 2024
27 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

आधार लिंक कराना है तो सावधान रहिये!

Posted on: Mon, 11, Dec 2017 9:32 AM (IST)
आधार लिंक कराना है तो सावधान रहिये!

नोयडाः सरकार ने सिम कार्ड, पैन कार्ड और बैंक अकाउंट से आधार नंबर जोड़ना अनिवार्य कर दिया है। इसी मौके का फायदा उठाकर ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले आधार को लिंक कराने और वेरिफिकेशन के नाम पर ग्राहकों को फोन करके चूना लगा रहे हैं। ताजा मामला नोएडा सेक्टर 49 का है। यहां बैंक खाते को आधार से लिंक कराने के नाम एक युवक के खाते से साइबर ठग ने 68 हजार रुपए निकाल लिए। फिलहाल पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। पीड़ित आलोक कुमार का कहना है कि उसके पास एक युवक का फोन आया। फोन करने वाले युवक ने अपने आप को बैंक का अधिकारी बताया। बैंक खाते से आधार को लिंक कराने के लिये उसने खाता नम्बर, एटीएम और बाद में मोबाइल पर आया ओटीपी नम्बर भी पूछ लिया। कुछ ही देर में आलोक के खाते से पांच बार में 68 हजार रूपये निकाल लिये गये। आपके पास आधार को लिंक कराने वाली काल आती है तो यह खबर आपको सावधान करने वाली है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: सड़क हादसे में श्रीवास्तव परिवार के दो लोगों की मौत पीएमश्री विद्यालय मुसहा के बच्चों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली पेड न्यूज़ पर नज़र, स्थानीय प्रशासन ने पत्रकारों से की सहयोग की अपील होटल, धर्मशाला, मैरिज लान, रेस्टोरेण्ट के प्रबंधकों की बैठक में दिया निर्देश DELHI - New Delhi: याचिका खारिज, नही होगा 100 प्रतिशत वीवीपैट की पर्चियों का मिलान दिल्ली में घर में घुसकर महिला का मर्डर, बेटी से था अफेयर महाकाल मंदिर के प्रसाद पर विवाद, पैकेट पर छपी है मंदिर की फोटो