• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Rajasthan

वृद्धा की मौत के मामले में नया मोड़

Posted on: Fri, 01, Dec 2017 8:50 AM (IST)
वृद्धा की मौत के मामले में नया मोड़

श्रीगंगानगरः (विनोद सोखल) अनूपगढ़ कस्बे के वार्ड नम्बर 8 में वृद्धा दलीप कौर की रहस्यमय ढंग से हुई मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है। पहले मर्डर बताने वाले बेटे ने दिन भर की कशमकश के बाद शाम को पुलिस थाना में मर्डर का मुकदमा दर्ज करवाने की बजाए साधारण मौत होना बता कर मर्ग दर्ज करवाई है। इस मामले में पुलिस अधिकारियों की दलील है कि मृतका के बेटे ने ही मर्डर की रिपोर्ट नहीं दी, तो पुलिस क्या करे।

जानकारी के अनुसार 28 नवम्बर को वार्ड नम्बर 8 में दलीप कौर का मर्डर होने की सूचना पुलिस को मिली। इस पर सीओ सोहनराम बिश्रोई मौके पर पहुंचे। उस वक्त मृतका के बेटे जसविन्द्र सिंह ने पुलिस को बताया था कि उसकी पत्नी व बेटों ने दलीप कौर को गला घोंट कर मार दिया। पुलिस ने देर शाम तक मुकदमा दर्ज नहीं किया। दलीप कौर के शव को सरकारी अस्पताल में पहुंचाने के बाद पुलिस शाम तक यह निर्णय नहीं ले पाई कि मुकदमा धारा 302 में दर्ज किया जाये, या नहीं।

शाम होने पर रहस्समय ढंग से मर्डर का मुकदमा साधारण मर्ग में दर्ज हो गया। सुबह मर्डर की कहानी सुनने वाले बेटे जसविन्द्र सिंह ने पुलिस को मर्ग दर्ज करवाते हुए बताया कि उसकी बुजुर्ग मां दलीप कौर घर में गिर गई, इससे उसके चोट लग गई। इससे उसकी मौत हो गई, जबकि दलीप कौर के गले पर दबाने के निशान स्पष्ट दिखाई दे रहे थे। यह निशान गवाही दे रहे थे कि दलीप कौर की हत्या की गई है। कल पुलिस ने ही बताया था कि सम्पति विवाद को लेकर पुत्रवधु व पोतों ने दलीप कौर की हत्या कर दी। अब पुलिस भी मृतका के बेटे जसविन्द्र सिंह की रिपोर्ट की भाषा बोल रही है। थाना प्रभारी भवानी सिंह ने बताया कि कल शाम को ही दलीप कौर के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा दिया गया था। मेडिकल रिपोर्ट में दलीप कौर की मौत के कारण स्पष्ट होने पर आगे की कानूनी कार्रवाई कर दी जायेगी।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Lucknow: लखीमपुर खीरी में नदी में नहाते समय दो किशोरों की डूबकर मौत Deoria: बाल गृह से चहारदीवारी फांद कर 3 किशोर फरार