• Subscribe Us

logo
11 मई 2024
11 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

ताजमहल में बम की सूचना से मचा हड़कम्प

Posted on: Fri, 11, Aug 2017 4:45 PM (IST)
ताजमहल में बम की सूचना से मचा हड़कम्प

आगराः दुनिया के सात अजूबों में शुमार मोहब्बत की निशानी माने जाने वाले ताजमहल को अगर बम से उड़ाने की सूचना मिले तो जाहिर है लोगों को बड़ा झटका लगेगा। ऐसा ही कुछ शुक्रवार को सुनने को मिला। यहां एक शख्स ने 100 नंबर डाइल करके बम के होने की सूचना दे दी। इससे पूरे प्रशासन में हडकंप मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चार घंटे सर्च आपरेशन किया लेकिन, उसके हाथ कुछ नहीं लगा। पुलिस अब कॉल करने वाले की खोज कर रही है।

दरअसल, शुक्रवार को आम पर्यटकों के लिए ताजमहल बंद रहता है। इस दिन केवल नमाज पढ़ने वाले ही अंदर जा सकते हैं। ऐसे में सुबह करीब 10ः40 बजे शख्स द्वारा बम की सूचना देने से हडकंप मच गया। बता दें, 100 नंबर डाइल करके शख्स ने पुलिस को अपना नाम माजिद बताया। उसने कहा कि ताजमहल में बम है। इतना सुनते ही पुलिस प्रशासन में हाहाकार मच गया। मौके पर पुलिस पुलिस, बीडीएस और डॉग स्‍क्वायड की पूरी टीम ताजमहल पहुंची। इस दौरान टीम ने पूरे चार घंटे तक ताजमहल परिसर की तलाशी ली। आस-पास की जगहों को भी खंगालने के बाद पुलिस के हाथों कुछ नहीं लगा जिसपर पुलिस ने राहत की सांस ली। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि कॉल करने वाले माजिद की लोकेशन मथुरा आई है। उसकी तलाश जारी है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: आत्मनिर्भर भारत का रोडमैप है इण्डिया गठबंधन का घोषणा पत्र छात्र वृत्ति, फीस भरपाई के सवाल को लेकर मेधा ने चलाया जागरूकता अभियान सम्राट अशोक इ.का. में आयोजित हुई पोस्टर प्रतियोगिता- Samrat Ashoka I.K. Poster competition held in बीईओ ने किया बाल वाटिका कक्ष का उद्घाटन