• Subscribe Us

logo
27 अप्रैल 2024
27 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

भूमाफियाओं पर मेहरबान है जिला प्रशासन

Posted on: Mon, 26, Jun 2017 8:44 AM (IST)
भूमाफियाओं पर मेहरबान है जिला प्रशासन

हरदोईः (प्रदीप सोनी) भूमाफियाओं द्धारा जमीनों पर अनाधिकृत रूप से कब्जा कर ऊँची इमारतों का निर्माण कराकर उनका व्यावसायिक उपयोग किया जा रहा है। इसका खुलासा किया है जनपद के आरटीआई एक्टविस्ट व युवा कांग्रेस के लोकसभा अध्यक्ष आशीष सिंह ने। जिन्होंने प्रह्लादपुरी योजना के अंतर्गत हरदोई के सम्पत्ति प्रबन्धक अधिकारी मिर्जा जावेद के एक पत्र को सार्वजनिक कर सनसनी मचा दी है।

श्री सिंह द्धारा सार्वजनिक किये गए पत्र में संपत्ति प्रबंधक अधिकारी मिर्जा जावेद ने अपने पत्र में स्पष्ट सूचना के अधिकार के तहत मांगी गयी जानकारी का जबाब देते हुए लिखा है कि शहर के पौष इलाके सर्कुलर रोड पर स्थित कृष्ण ए सी गेस्ट हाउस, में. बसंतलाल सत्येन्द्र कुमार, वैल्यू प्लस, होटल शेखर, आयरन स्टोर, कुमार टेंट हाउस, होटल रामा पैलेस के नाम से कोई सम्पत्ति आवंटित नही होने की साफ़ तौर पर पुष्टि करके यह स्पष्ट कर दिया है कि यह सभी प्रतिष्ठान अवैध रूप से संचालित हो रहे हैं। आरटीआई एक्टिविस्ट आशीष सिंह ने इस सन्दर्भ में जानकारी देते हुए बताया है कि संपत्ति प्रबंधक अधिकारी द्धारा अवैध कब्जे की की जानकारी मिलने के बाद करोड़ो रूपये की जमीनों पर भूमाफियाओं के द्धारा किये गए कब्जे की पोल खुलना शुरू हो गयी है। प्रशासन है कि उसे जिले में सिर्फ 16 भूमाफ़िया ही दिखाई पड़ रहे हैं और बाकी भूमाफियाओं को जिलाधिकारी द्वारा क्षमादान देने की जाने भूल की जा रही है। आरटीआई एक्टिविस्ट आशीष सिंह के खुलासे के बाद जिला प्रशासन इन भूमाफियाओं के खिलाफ क्या रुख अख्तियार करता है इस पर लोगो की नजरें टिकी हुई हैं।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: सड़क हादसे में श्रीवास्तव परिवार के दो लोगों की मौत पीएमश्री विद्यालय मुसहा के बच्चों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली पेड न्यूज़ पर नज़र, स्थानीय प्रशासन ने पत्रकारों से की सहयोग की अपील होटल, धर्मशाला, मैरिज लान, रेस्टोरेण्ट के प्रबंधकों की बैठक में दिया निर्देश DELHI - New Delhi: याचिका खारिज, नही होगा 100 प्रतिशत वीवीपैट की पर्चियों का मिलान दिल्ली में घर में घुसकर महिला का मर्डर, बेटी से था अफेयर महाकाल मंदिर के प्रसाद पर विवाद, पैकेट पर छपी है मंदिर की फोटो