• Subscribe Us

logo
01 जून 2024
01 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

पत्नी की सड़क हादसे में मौत, पति ने भी खत्म की जीवनलीला

Posted on: Wed, 24, Apr 2024 1:48 PM (IST)
पत्नी की सड़क हादसे में मौत, पति ने भी खत्म की जीवनलीला

यूपी डेस्कः हरदोई जिले के रहने वाले 36 वर्षीय योगेश कुमार ने मंगलवार को अपनी डाक्टर पत्नी 28 वर्षीय मणिकर्णिका कुमारी की सड़क दुर्घटना में मौत हो जाने के एक दिन बाद अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। पुलिस ने कहा कि योगेश शिक्षक थे और दोनों ने 6 महीने पहले शादी की थी। पुलिस ने कहा कि योगेश ने एक सुसाइड नोट छोड़ा है जिसमें लिखा है कि “हम साथ जिएंगे और साथ मरेंगे।

सोमवार को सुरसा थाना क्षेत्र में लखनऊ-हरदोई हाईवे पर हादसे में मणिकर्णिका की मौत हो गई। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सुरसा स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) इंद्रेश कुमार यादव ने कहा कि एक अज्ञात वाहन ने मणिकर्णिका को उसके स्कूटर में टक्कर मार दी, जब वह तड़ियावाना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जा रही थी, जहां वह एक नर्स के रूप में कार्यरत थी।

उसके पहचान पत्र और मोबाइल नंबर की मदद से उसकी पहचान की गई और उसके पति को सूचित किया गया। योगेश मौके पर पहुंचा और घर लौटने से पहले अपनी पत्नी का सामान ले लिया और खुद को एक कमरे में बंद कर लिया। पड़ोसियों ने काफी समय तक दरवाजा खटखटाया लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। दरवाजा तोड़ा और अंदर गए तो देखा कि योगेश का शव छत से लटका हुआ था। इसके बाद उन्होंने तुरंत इस बात की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: बस्ती में पकड़ी गई नेपाली टूथपेस्ट की तस्करी