• Subscribe Us

logo
18 मई 2024
18 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

गोरखपुर में पेंशन दिवस समारोह आयोजित

Posted on: Tue, 19, Dec 2023 12:35 PM (IST)
गोरखपुर में पेंशन दिवस समारोह आयोजित

गोरखपुर, उ.प्र.। पूर्वोत्तर रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन द्वारा लोको ग्राउंड गोरखपुर मे पेंशनर्स दिवस समारोह का आयोजन किया गया। रण विजय सिंह पूर्व प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक मुख्य अतिथि, डा.एस. आर.दास विशिष्ट अतिथि तथा अन्य केंद्रीय पदाधिकारियो ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से किया। राजीव तिवारी निदेशक मनी ट्री सोल्यूशन, श्रीमती रश्मि शाखा प्रबंधक इन्डियन बैंक तथा अन्य अधिकारियो ने बैंक द्वारा पेंशनर्स हित की योजनाओं तथा निवेश के बारे विस्तार से बताया।

पंजाब नेशनल बैंक,सेन्ट्रल बैंक,रेलवे मल्टीस्टेट कोआपरेटिव बैक मैकेनिकल कोआपरेटिव बैंक,युनाइटेड इण्डिया इन्श्युरेन्स कम्पनी, ग्रो रियल, भारत साइनिंग, इलेक्ट्रिकल्स ने अपना प्रचार किया। पूर्वाह्न में श्री सत्य साईं सेवा संस्थान की ओर से डा. के.के. श्रीवास्तव की टीम एवं डा कन्नौजिया ने पेंशनर्स का हेल्थ चेकअप किया। महामंत्री ए.के. कोहली ने एसोसिएशन का ब्यौरा दिया एवं सुभाष चौधरी ने पेंशनर्स दिवस के महत्व पर विशेष प्रकाश डाला। मुन्नीलाल गुप्ता ने पेंशनर्स समस्याओं को इंगित किया तथा अमिय रमण ने एसोसिएशन द्वारा महत्वपूर्ण रिजोल्यूशन पारित कराते हुए विभिन्न मांगो का उल्लेख किया।

डा.एस.आर.दास ने हेल्थ टिप्स पर तथा डा. नन्द किशोर ने पेंशनर्स को मदद कराने का आश्वासन दिया। मुख्य अतिथि रणविजय सिंह ने पेंशनर्स की मांगो पर विचार करने का सरकार से आग्रह किया। अध्यक्ष ब्रह्मानंद सिंह ने सरकार से आठवें वेतन आयोग की अनुशंसा लागू करने तक अंतरिम राहत की मांग की। आयोजित कार्यक्रम में मुख्य रूप से मंजीत प्रकाश को फोटोग्राफी तथा जी.सी.मिश्रा जटेपुर, वाई.बी. खरे जाफरा बाजार, दिनेश सरन रेल विहार 1,डी. एस. रावत मालवीय नगर, पी. एस.पाण्डेय बिछिया, नजमुद्दीन, अशोक कुमार सिंह अवधेश कुमार यादव छपरा, मुन्ना पाण्डेय बस्ती, निजामुद्दीन भटनी, राम कमल खलीलाबाद, जे.पी.डी. द्विवेदी गोण्डा, के अलावा ब्रह्मानंद सिंह को सम्मानित किया गया। डी.एम.त्रिपाठी ने आयोजन में सहयोग करने के लिए सभी पेंशनरों को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन सुभाष चौधरी ने किया ।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: चाय की दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान वकील ऋषभ श्रीवास्तव के चैम्बर में अज्ञात व्यक्ति ने लगाई आग निर्भीक होकर मतदान करें- ओमप्रकाश आर्य पुण्य तिथि पर याद किये गये कर्मचारियों के पुरोधा वी. एन. सिंह सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने पुण्य तिथि पर किया कर्मचारियों के पुरोधा वीण् एनण् सिंह को नमन बस्ती में बोले राजनाथ, भारत बोलता है तो दुनिया सुनती है DELHI - New Delhi: दिल्ली में कन्हैया कुमार के साथ हुई मारपीट ताबड़तोड़ चेकिंग में अब तक पकडी गई 8,889 करोड़ रुपये की नकदी