• Subscribe Us

logo
13 मई 2024
13 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Gujrat

भरुच, नर्मदा में हुई बरसात से जनजीवन अस्त व्यस्त

Posted on: Mon, 25, Sep 2023 2:19 PM (IST)
भरुच, नर्मदा में हुई बरसात से जनजीवन अस्त व्यस्त

भरुच, गुजरात (बीके पाण्डेय)। भरुच व नर्मदा जिले में रविवार को हुई बरसात से कई इलाके में पानी भर गया जो सोमवार को भी भरा रहा। लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। नर्मदा बांध से छोड़े गये उन्नीस लाख क्यूसेक पानी के कारण नर्मदा नदी के किनारे के गांवों में बाढ़ के पानी ने काफी ज्यादा नुकसान पहुँचाया था व इसमें से लोग किसी तरह से बाहर निकल रहे थे।

वहीं रविवार की दोपहर व देर शाम को हुई भारी बरसात ने लोगो को एक बार फिर से परेशान कर दिया। नर्मदा जिले के राजपीपला में मात्र दो घंटे के भीतर ही सवा तीन इंच व तिलकवाडा तहसील में पौने तीन इंच की बरसात हुई जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। भरुच में दो इंच की बरसात दर्ज की गई। भरुच नर्मदा जिले मे एक ओर बाढ़ के संकट के बाद लोग किसी तरह से जीवन जी रहे थे व जनजीवन फिर से पटरी पर आ रहा था वही आकाशीय जल ने फिर से लोगो की मुश्किलों को बढ़ा दिया। भरुच जिले में पिछले एक सप्ताह से रिमझिम रिमझिम बरसात का दौर जारी है।

नर्मदा जिले में भी पिछले तीन दिन से बरसात ने विराम ले रखा था। रविवार को दोनो जिलों में गरज चमक के साथ तूफानी बरसात हुई। भरुच जिले में सबसे ज्यादा बरसात भरुच में पचास मिमी हुई जिसमें ज्योतिनगर रोड पर स्थित महादेव नगर सहित कई निचले इलाके में लोगो के घरों में पानी घुस गया था। नर्मदा जिले में मात्र दो ही घंटे में राजपीपला में सत्तासी मिमी, तिलकवाडा में अड़सठ मिमी, देडियापाडा में सैतालिस मिमी व गरुडेश्वर में पच्चीस मिमी की बरसात होने से निचले इलाके व सोसायटियों में पानी घुस गया था।

कई मार्गो पर पांच फुट पानी बह रहे होने से रास्ते बंद हो गये थे। राजपीपला शहर के निचले इलाके काछियावाड व स्टेशन रोड इलाके में पानी भर गया था। वडिया गांव में भारी बरसात की वजह से सोसायटियों में पानी भर गया था जिसमें सत्यमनगर सोसायटी में पांच फुट पानी बह रहा था। इसके अलावा शहर के रामेश्वर, देवनारायण, देव आशीष सहित सोसायटियों में पानी भर गया था जिस कारण लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ा।

बाक्स कैनाल बनाने की मांग

मात्र तीन इंच की बरसात में अगर लोगो के घरों में पानी घुस जाता है तो यह एक बड़ी गंभीर समस्या कही जा सकती है व आगामी दिनों में वडिया गांव में सोसायटियों के बढने व बरसाती पानी के सोसायटियों में भरने की समस्या बनी हुई है। गांव के बरसाती नाले को खोलकर पानी की निकासी की समुचित व्यवस्था हो यह जरुरी है। बरसाती नाले के स्थान पर बाक्स कैनाल टाईप बडी गटर बनाया जाये तो पानी की निकासी काफी तेजी से हो सकती है। पानी के स्थाई निकासी के लिए अधिकारियों को इस बारे में रुचि लेकर काम करना होगा।

निकाला गया पानी

वडिया गांव में लोगो के घरो व सोसायटियों के मकानों में पानी घुस जाने से गांव की सरपंच बिंदिया बेन वसावा के साथ पीआई आर.जे. चौधरी, उप सरपंच वीरेन्द्र सिंह सुणवा, लेखपाल तनुजा बेन वसावा ने आकर सत्यम नगर सोसायटी व उसके पीछे रायल सनसिटी की दीवाल को जेसीबी की मदद से दीवाल को तोडक़र पानी जाने के लिए रास्ता खुला कराया। वडिया गांव के घरों में व सत्यम नगर सोसायटी में घरो में पानी घुस जाने से लोगो को काफी नुकसान का सामना करना पड़ा।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।