• Subscribe Us

logo
19 मई 2024
19 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Gujrat

2024 में बनकर तैयार हो जायेगा बुलेट ट्रेन का ब्रिज

Posted on: Thu, 13, Apr 2023 1:48 PM (IST)
2024 में बनकर तैयार हो जायेगा बुलेट ट्रेन का ब्रिज

भरुच, गुजरातः (बीके पाण्डेय)। भरुच से होकर गुजरने वाली बुलेट ट्रेन का नर्मदा नदी पर बन रहा ब्रिज 2024 में बनकर तैयार हो जायेगा। दहेगाम के पास पिलर्स को खड़ा करने के लिए नर्मदा नदी में दो अस्थाई पुल बनाने का काम किया जा रहा है। नर्मदा नदी पर 1.20 किमी लंबे ब्रिज पर से 320 किमी प्रति घंटे की गति से ट्रेन का परिचालन होगा।

भरुच में एक तरफ बड़ोदरा-मुंबई एक्सप्रेस हाईवे का काम जमीन संपादन के मुआवजे के मामले को लेकर अटका पड़ा है वहीं दूसरी ओर अहमदाबाद से मुंबई के बीच दौडऩे वाली बुलेट ट्रेन का काम काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है। भरुच में दहेगाम के पास नर्मदा नदी पर पुल बनाने का काम किया जा रहा है। जमीन में पिलर्स भरने के बाद अब नदी में पिलर्स को बनाने के लिए अस्थाई पुल बनाया गया है।

भरुच शहर से कुकरवाडा तक के दस किमी के इलाके में नर्मदा नदी पर तीन नए पुल बन रहे हैं जिसमें बड़ोदरा-मुंबई एक्सप्रेस हाईवे का आठ लेन केबल स्टेईड ब्रिज बनकर तैयार है वहीं दिल्ली-मुंबई फ्रेईट कोरीडोर के तहत रेलवे के ब्रिज की नींव रखी जा रही है। इसके साथ ही साथ बुलेट ट्रेन के ब्रिज के लिए नींव खोदने का काम जारी है। बड़ोदरा से भरुच तक एक्सप्रेस हाईवे बनकर तैयार है मगर जमीन के मुआवजे की मांग को लेकर भरुच से अंकलेश्वर के बीच काम रुका हुआ है। नर्मदा नदी पर बुलेट ट्रेन का ब्रिज 1.2 किमी की लंबाई का बनेगा। यह पुल जून 2024 तक बनकर तैयार हो जायेगा एैसी तैयारी की जा रही है।

पानी की मुख्य समस्या

भरुच में नर्मदा नदी के भरती के पानी की मुख्य समस्या है। भरती का पानी सुदुर मंगलेश्वर तक पहुँच जाता है। इसके अलावा बरसात के समय बांध से जब पानी छोड़ा जाता है तो नदी का जलस्तर बढ़ जाता है। दहेगाम के पास बने हाईवे के आठ लेन केबल स्टेईड ब्रिज में भरती के पानी की समस्या सामने आई थी जिस कारण पुल का मटीरियल नदी के अंदर तक पहुँचाने के लिए बार्ज की मदद लेनी पड़ी थी।

बनेगा कुल बीस पुल

नेशनल हाईस्पीड रेल कारपोरेशन द्रारा कुल बीस ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है। बुलेट ट्रेन नर्मदा,साबरमती,मही, पार,कावेरी,पूर्णा,अंबिका, दरोथा, दमणगंगा,कोलक,मीधोला,अनुरागा, खरेरा जैसी नयिं को पार करेगी।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: इंडिया गठबंधन का सम्मेलन आज अखिलेश यादव की जनसभा के लिये गांव गांव संपर्क कर रहे कांग्रेसी गांजे की बेखौफ बिक्री पर मुन्डेरवा पुलिस मूकदर्शक एफएसटी ने पिकप में पकड़ा 1,79,750 रूपये नगदी Lucknow: आगरा में जूता कारोबारी के घर से मिले 60 करोड़ रूपये प्रयागराज में राहुल, अखिलेश की जनसभा में बेकाबू हुये समर्थक Deoria: देवरिया में नवजात बच्ची की मौत, अस्पताल पर आरोप DELHI - New Delhi: स्वाती मालीवाल के साथ मारपीट का मामला, सीसीटीवी फुटेज डिलिट करने का आरोप GUJRAT - Bharuch: ट्रांसफार्मर मे से काँपर वायर की चोरी करने वाले चार गिरफ्तार