• Subscribe Us

logo
12 मई 2024
12 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

पैसे के लेनदेन में हुई हत्या, दुकान में छिपाई लाश

Posted on: Thu, 06, Apr 2023 2:45 PM (IST)
पैसे के लेनदेन में हुई हत्या, दुकान में छिपाई लाश

बिजनौर, उ.प्र. (फैसल खान) बिजनौर में पैसे के लेनदेन में एक युवक की धारदार हथियार से दिनदहाड़े हत्या कर दी गई। हत्यारों ने घटना को अंजाम देने के बाद शव को दुकान में छिपा दिया और दुकान बंद कर फरार हो गये। पुलिस ने एक इलेक्ट्रॉनिक की दुकान से खून से लथपथ युवक का शव बरामद किया है। युवक घर से हत्यारे से पैसे लेने के लिए निकला था तभी से गायब था।

पुलिस ने आनन फानन में घटनास्थल से शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। नाराज लोगों ने परिजनों के साथ शव को वापस लाने और आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर स्टेट हाईवे जाम कर दिया। स्थानीय पुलिस मामले को कंट्रोल करने में विफल रही तो सीओ सहित कई थानों की पुलिस चांदपुर पहुंच गई। रोड से लेकर थाने तक 2 से 3 घंटे जमकर हंगामा हुआ। आखिर में एसपी ग्रामीण राम अर्ज ने आकर स्थिति को संभाला और स्थानीय नेताओं की मदद से परिजनों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया। दरअसल घटना बिजनौर जिले के चांदपुर थाना क्षेत्र की है।

यहां चांदपुर के सिलारा मार्ग पर इलेक्ट्रॉनिक की दुकान से एक युवक का खून से लथपथ शव मिलने से हड़कंप मच गया। घटना रात्रि लगभग 9 बजे की है। घटना का पता उस समय चला जब मृतक युवक के परिजन युवक की तलाश कर रहे थे और वह उसे तलाश करते करते मुकेश पुत्र सुभाष ठाकुर के दुकान पर पहुंचे। युवक के परिजनों को दुकान पर ताला लगा हुआ मिला तो उन्होंने मौके पर ही पुलिस को बुला लिया। पुलिस ने जब दुकानदार मुकेश को फोन कर दुकान पर बुलाया।

दुकान खोलने पर उसके अंदर से 22 वर्षीय अंकित पुत्र संजय सैनी का खून से लथपथ शव पड़ा मिला। स्थिति को बिगड़ता देख कई थानों की पुलिस को मौके पर बुला लिया गया। इस दौरान पुलिस द्वारा शव को घटनास्थल से सील कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। स्थानीय पुलिस स्थिति को काबू करने में लग गई लेकिन कर नहीं पाई। गुस्साए परिजनों ने भीड़ के साथ थाने के करीब ही स्टेट हाइवे बदायूं को जाम कर दिया। परिजन रोड पर बैठकर शव को वापस लाने और आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग पर अड़ गए।

2 से 3 घंटे तक सड़क से थाने तक जमकर हंगामा होता रहा। एसपी आरए ने स्थानीय नेताओं के सहयोग से परिजनों को समझा-बुझाकर मामले को कंट्रोल किया और परिजनों से तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई आगे बढ़ाने की अपील की। परिजन रोड से हट गए। मृतक अंकित के पिता संजय सैनी ने मुकेश पुत्र सुभाष ठाकुर, उसके बेटे वंश व सचिन पुत्र नानक तीन नामजद सहित अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ अपने बेटे अंकित को पैसे के लेनदेन के लिए अपनी दुकान पर बुलाकर धारदार हथियार से हत्या करने का आरोप लगाया है। कानूनी कार्रवाई की मांग की है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: भारत विकास परिषद ने की बैठक, शतप्रतिशत मतदान की अपील गली मोहल्लों में समस्याओं का अंबार, वोट मांगने नही जा रहे नेता, नारकीय जीवन जी रहे मड़वानगर के लोग Gorakpur: नवजात में जन्मजात विकृतियों की पहचान कर मुक्ति दिलवा रही हैं रीता Lucknow: युवती संग दुष्कर्म मामले में मौलवी गिरफ्तार GUJRAT - Bharuch: पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाला इंजीनियर चौदह दिन की रिमांड पर चौथी मंजिले से गिरकर युवक की मौत