• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Gujrat

पुलिस ने पकड़ा गैस रिफलिंग का कारोबार, चार गिरफ्तार

Posted on: Mon, 27, Mar 2023 10:02 AM (IST)
पुलिस ने पकड़ा गैस रिफलिंग का कारोबार, चार गिरफ्तार

भरुच, गुजरातः (बीके पाण्डेय) भरुच जिला पुलिस ने अवैध कामों पर लगाम लगानी शुरु कर दी है। भरुच तहसील के चावज गांव के पास करजन नहर के पास भरुच सी डिवीजन पुलिस ने रविवार को छापा मारकर अवैध रुप से गैस रिफलिंग का काम करने वाले चार लोगो को गिरफ्तार किया। पुलिस ने स्थल पर से 95 गैस सिलेंडर, पिकअप वैन व गैस रिफलिंग के सामान के साथ कुल 7.54 लाख रुपए का माल सामान जब्त किया।

गैस रिफलिंग के मामले में एक आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। पुलिस ने गैस रिफलिंग क ा काम कर रहे लालचंद मोहनराम विश्नोई,समुंदर पुनिया,महिपाल गोधारा व सुनील सियाक को गिरफ्तार किया। पुलिस ने मुख्य सूत्रधार सुभाष विश्नोई को वांछित घोषित किया है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: मतगणना प्रेक्षक से मिलने का समय जानें मतगणना की तैयारी पूरी, गेट न. 2 से प्रवेश करेंगे काउंटिंग एजेंट Sant Kabir Nagar: मासूम संग हैवानियत के आरोपी ने लगाई फांसी Lucknow: लखीमपुर खीरी में नदी में नहाते समय दो किशोरों की डूबकर मौत Deoria: बाल गृह से चहारदीवारी फांद कर 3 किशोर फरार