• Subscribe Us

logo
26 अप्रैल 2024
26 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

पचवस झील का डीएम ने किया निरीक्षण

Posted on: Thu, 09, Feb 2023 5:05 PM (IST)
पचवस झील का डीएम ने किया निरीक्षण

बस्ती 09 फरवरी। जल संरक्षण के उद्देश्य से हर्रैया तहसील में पचवस झील का जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन ने अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। यह झील लगभग 30.31 हेक्टयर एरिया में है। उन्होने उप जिलाधिकारी हर्रैया को नायब तहसीलदार की अध्यक्षता मे राजस्व टीम गठित कर इसके सीमांकन कराने का निर्देश दिये है।

उन्होने बीडीओ विक्रमजोत को निर्देश दिया कि झील के चारो तरफ बंधा बनाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करें। उल्लेखनीय है कि तीन दिन पूर्व विकास कार्यो की समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने पचवस, कनेथू बुजुर्ग, चंदोताल तथा मनोरमा नदी के पुनरूद्धार के संबंध में सर्वे करके जल प्रबंधन की कार्ययोजना तैयार करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के समय सीडीओ डा. राजेश कुमार प्रजापति, उप जिलाधिकारी गुलाब चन्द्र, डीसी मनरेगा संजय शर्मा, बीडीओ सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: रिश्वत लेकर अन्ट्रेन्ड को धड़ल्ले से जारी किया जा रहा डीएल BSA ने छात्रों को पुरस्कृत कर बढाया हौसला BSA boosted morale of students by rewarding them GUJRAT - Bharuch: सुपारी का सत्ताईस लाख रुपये देने आया व्यापारी अंकलेश्वर रेलवे पर गिरफ्तार भीषण गर्मी में भी राज्य की प्यास बुझाने में सक्षम है नर्मदा बांध