• Subscribe Us

logo
20 मई 2024
20 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Gujrat

कोरोना को लेकर प्रशासन हुआ सतर्क, भरुच में 100 बेड का वार्ड तैयार

Posted on: Thu, 22, Dec 2022 6:01 PM (IST)
कोरोना को लेकर प्रशासन हुआ सतर्क, भरुच में 100 बेड का वार्ड तैयार

भरुच, गुजरातः (बीके पाण्डेय) प्रदेश में कोरोना के सब वेरीयन्ट के प्रवेश से भरुच जिला प्रशासन सतर्क हो गया है। भरुच में 100 बेड का वार्ड बनाकर तैयार भी कर दिया गया है। भरुच शहर से महज सत्तर किमी की दूरी पर स्थित बड़ोदरा में पहला केस मिलने के बाद स्वास्थय विभाग की ओर से ताबड़तोड़ कार्यवाही की जा रही है। बिगड़े हुए आक्सीजन प्लांट की रिपेयरिंग का आदेश जारी किया गया है।

भरुच जिले में 17 नवंबर को कोरोना का अंतिम केस दर्ज किया गया था। कोरोना के कठिन समय को लोग किसी तरह से भूले हैं वही चीन में कोरोना के नए वेरीयन्ट के उछाल मारने के साथ गुजरात में भी नए वेरीयन्ट के तीन केस दर्ज किये जाने से सरकार व प्रशासन सतर्क होकर काम कर रहा है। कोरोना का नया वेरीयन्ट ज्यादा न फैले इसके लिए ध्यान रखने के साथ केस के बढऩे की स्थिति में स्थिति पर नियंत्रण पाने के लिए सभी तैयारी की जानी शुरु की गई है।

भरुच जिले में स्वास्थय विभाग व प्रशासन द्रारा कोरोना का केस सामने आने पर मरीज का तत्काल इलाज हो सके व सर्तकता बरती जाये इसे लेकर पूरी तैयारी की जा रही है। भरुच सिविल अस्पताल में 100 बेड की सुविधावाले कोविड वार्ड को भी तैयार रखा गया है। भरुच के जिला कलेक्टर तुषार सुमेरा ने बताया कि कोरोना के नए वेरीयन्ट के फै लने की संभावना से इंकार नही किया जा सकता है। जिले मे अभी तक कोई केस नही है व हाल में चिंतावाली कोई बात नही है।

मगर सर्तकता बरतनी जरुरी होने से कोरोना के पहले की लहर को ध्यान में रखकर जिले में बनाये गये आक्सीजन प्लांटों की सर्विसिंग कराने के साथ कोरोना के इलाज के लिए बने अस्पतालों में तय की गई बेड की क्षमता के साथ सभी बिन्दुओं पर ध्यान रखकर काम किया जा रहा है। की जायेगी कांटेक्ट ट्रेसिंगः-जिले में अभी कोरोना के नए वेरीयन्ट का एक भी केस दर्ज नही हुआ है।

स्वास्थय विभाग की ओर से कहा गया कि जिले में किसी केस के आने पर मरीज के संपर्क में कौन कौन आया था इसकी भी जांच होगी। मरीजों का कांटेक्ट ट्रेसिंग कर कोरोना के के स को ज्यादा फैलने से रोकने का प्रयास किया जायेगा। भरुच जिले के प्रभारी मेडिकल आँफिसर डाँ.निलेश पटेल ने बताया कि भरुच जिले में कोरोना का केस आना बंद हो गया है। अंतिम केस 17 नवंबर को दर्ज किया गया था मगर इसके बाद एक भी केस सामने नही आया था। स्वास्थय विभाग की टीमों द्रारा रुटीन सर्वेलेंस का काम लगातार चालू रखा गया है।

500 बेड वाला अस्पताल

नर्मदा जिले की तीन तहसीलों में आरटीपीसीआर लैब व राजपीपला के सिविल अस्पताल में 500 बेड का कोविड वार्ड बनाया गया है। सभी बेड पर आक्सीजन की लाईन भी लगाई गई हैं। राजपीपला व देडियापाडा सहित अन्य स्वास्थय केन्द्रों में हेल्थ सेंटर में टीकाकरण का काम चालू है। पहली लहर में लगभग तीन हजार व दूसरी लहर में सात हजार के करीब लोग कोरोना से संक्रमित थे।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।