• Subscribe Us

logo
26 अप्रैल 2024
26 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Gujrat

भारत रसायन कंपनी में हुए धमाके में मृतकों के परिजनों को 15-15 लाख रुपया मुआवजा

Posted on: Thu, 19, May 2022 2:07 PM (IST)
भारत रसायन कंपनी में हुए धमाके में मृतकों के परिजनों को 15-15 लाख रुपया मुआवजा

भरुच, गुजरातः (बीके पाण्डेय) दहेज स्थित भारत रसायन कंपनी में हुए धमाके में घायल 36 लोगो में से दो कर्मचारियों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है वहीं हाल में 27 कर्मचारियों का इलाज जारी है। कंपनी की ओर से मृतकों के परिजनों को 15-15 लाख रुपए की सहायता देने की घोषणा की गई। दहेज की ऐग्रो केमिकल्स व पेस्टीसाईडस कंपनी भारत रसायन में धमाके के साथ भीषण आग लगने की वजह प्लांट में सायपर मेथ्रिक ऐसिड क्लोराईड बनाया जाना बताया जा रहा है।

कंपनी में धमाके व आग की घटना में कंपनी के सीनियर मैनेजर सुधांशु शेखरा व सीनियर सुपरवाईजर कुंदन कुमार झा की मौत हो गई थी। सात कर्मचारियों को ओपीडी में ही इलाज के बाद छोड़ दिया गया था जबकि अभी भी चार कर्मचारी आईसीयू में हैं। कुल 27 कर्मचारियों का इलाज वर्तमान में चल रहा है। घटना के बाद इंडस्ट्रीयल सेफ्टी ऐंड हेल्थ विभाग की ओर से उत्पादन की प्रकिया पर प्रतिबंध लग दिया गया था।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: रिश्वत लेकर अन्ट्रेन्ड को धड़ल्ले से जारी किया जा रहा डीएल BSA ने छात्रों को पुरस्कृत कर बढाया हौसला BSA boosted morale of students by rewarding them बस्ती में दुबौलिया पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को दबोचा GUJRAT - Bharuch: सुपारी का सत्ताईस लाख रुपये देने आया व्यापारी अंकलेश्वर रेलवे पर गिरफ्तार भीषण गर्मी में भी राज्य की प्यास बुझाने में सक्षम है नर्मदा बांध