• Subscribe Us

logo
13 मई 2024
13 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी-3 का हुआ लाइव प्रसारण

Posted on: Fri, 03, Jun 2022 4:27 PM (IST)
ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी-3 का हुआ लाइव प्रसारण

सिद्धार्थ नगर 03 जून। ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी-3 समारोह का शुभारम्भ इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान लखनऊ में प्रधानमंत्री भारत सरकार नरेन्द्र मोदी द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्नाथ, रक्षामंत्री भारत सरकार राजनाथ सिंह तथा अन्य मंत्रियों के साथ किया गया। जिसका लाइव प्रसारण अम्बेडकर सभागार में सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल, विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही, विधायक शोहरतगढ विनय वर्मा, विधायक इटवा माता प्रसाद पाण्डेय, जिलाधिकारी संजीव रंजन, मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।

उक्त कार्यक्रम में अतिथियों को पौधा देकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर जगदम्बिका पाल ने कहा कि आज ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी उ0प्र0 सरकार द्वारा मनाया जा रहा है। इसके साथ सभी जिलो में भी आयोजित किया गया है। इसका श्रेय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जाता है। हमारा जनपद नीति आयोग के अभिलेखों में पिछड़े जिले की सूची में है और यहां पर बड़ी फैक्ट्री, उद्योग नही है। जिलाधिकारी से अनुरोध किया कि जनपद में फैक्ट्री के लिए भूमि चिन्हित कर प्रस्ताव भेजे। एक जनपद एक उत्पाद में काला नमक चावल चयनित है उसकी पहले की अपेक्षा मांग बढ़ी है।

विधायक शोहरतगढ़ विनय वर्मा ने कहा कि हम लोग यह सुनिश्चित करे कि छोटे-छोटे उद्यमी मिलकर बड़ा उद्योग लगाये। ताकि यहां के स्थानीय लोगो को रोजगार मिल सके। जिलाधिकारी संजीव रंजन ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए कहा कि आप द्वारा दिये गये निर्देश, सुझाव का पालन किया जायेगा। फैक्ट्री लगवाने हेतु प्रस्ताव भेजा जायेगा। इस अवसर पर उपरोक्त के अलावा मनीष पटवा, संतोष कुमार तथा कृति गुप्ता, एक जनपद एक उत्पाद योजनान्तर्गत राजन सिंह, विजय बहादुर, प्रमोद कुमार जायसवाल, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम गुलबहार, राजबली, बंसत कुमार, वीरेन्द्र कुमार यादव को ऋण स्वीकृत पत्र दिया गया। इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त उपायुक्त उद्योग दयाशंकर सरोज तथा अन्य जनप्रतिनिधि, लाभार्थी आदि उपस्थित थे।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: असीएचओ और एएनएम के बैठक में टीबी के बारे में दी जानकारी