• Subscribe Us

logo
13 मई 2024
13 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

कुल 19 लोगों ने लिया नामांकन पत्र

Posted on: Sat, 05, Feb 2022 10:27 AM (IST)
कुल 19 लोगों ने लिया नामांकन पत्र

संतकबीर नगर 04 फरवरी। जनपद में विधान सभा सामान्य निर्वाचन हेतु नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के प्रथम दिन कुल 19 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र लिया। 312-मेंहदावल विधानसभा हेतु जयचन्द समाजवादी पार्टी, मो0 ताबिस खां बहुजन समाज पार्टी, अखिलेश कुमार आम आदमी पार्टी, अब्दुल कलाम समाजवादी पार्टी, अनिल कुमार त्रिपाटी निषाद पार्टी, बृजेश कुमार सर्वजन आगाज पार्टी तथा इन्द्रजीत, अजय कुमार ने निर्दल के रुप में कुल 12 प्रतियों में नामांकन पत्र लिया, 313-खलीलाबबाद विधानसभा हेतु मो0 अली इण्डियन नेशनल लीग, महफूज आलम पीसपार्टी, गिरिजाशंकर राष्ट्रीय भागीदारी पार्टी, धर्मदेव प्रियदर्शी बहुजन समाज पार्टी, राजकुमार शिवसेना से तथा रवीन्द्र कुमार, श्यामलाल, सत्यनारायण एवं अनिल गुप्ता ने निर्दल प्रत्याशी के रुप में पर्चे लिये। इस प्रकार खलीलाबाद विधानसभा हेतु कुल 09 लोगों ने 23 प्रतियों में नामांकन पत्र लिये। 314-धनघटा (अ.आ.) विधानसभा हेतु संतोष कुमार, बहुजन समाज पार्टी एवं डा0 नरेन्द्र देव भागीदारी परिवर्तन मोर्चा द्वारा कुल 02 पर्चे लिये गये।

नामांकन के प्रथम दिन किसी भी प्रत्याशी द्वारा नामांकन पत्र दखिल नहीं किया गया है। नामांकन की सूचना शून्य है। जिला निर्वाचन अधिकारी दिव्या मित्तल, पुलिस अधीक्षक डा0 कौस्तुभ एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने जनपद के तीनों विधानसभा क्षेत्रों हेतु नामांकन प्रक्रिया के सुचारु संचालन के लिये बनाये गये अलग-अलग कक्षों एवं वैरीकेटिंग व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया तथा नामांकन व्यवस्था से सम्बन्धित विभिन्न बिन्दुओं, सुविधाओं पर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।