• Subscribe Us

logo
10 मई 2024
10 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

स्वास्थ्य मिशन संविदाकर्मियों ने मंत्री को सौंपा ज्ञापन, कार्य बहिष्कार जारी

Posted on: Mon, 06, Dec 2021 1:43 PM (IST)
स्वास्थ्य मिशन संविदाकर्मियों ने मंत्री को सौंपा ज्ञापन, कार्य बहिष्कार जारी

संतकबीर नगर, उ.प्र.। सीएमओ कार्यालय पर उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ का विनियमितीकरण, वेतन पालिसी, रिक्त पदों पर स्थानांतरण समेत सात सूत्रीय मांगों को लेकर चल रहा कार्य बहिष्कार पांचवें दिन भी जारी रहा। इस दौरान निजी कार्यक्रम में खलीलाबाद के मड़या में आए स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह का एनएचएम कर्मियों ने घेराव किया और मांगपत्र सौंपा।

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष अभय त्रिपाठी, जिला संयोजक दीनदयाल वर्मा और डॉ. रचना यादव के नेतृत्व में एनएचएम कर्मी मड़या पहुंच गए। निजी कार्यक्रम में आए स्वास्थ्य मंत्री का घेराव किया और अपनी बात रखी। स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा कि कोविड काल में संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने काफी मेहनत की है। जिसकी जितनी भी सराहना की जाए कम है। स्वास्थ्य सेवाओं के बेहतर बनाने में इनका विशेष योगदान है। इस संबंध में महानिदेशक स्वास्थ्य सेवाएं से बातचीत की जाएगी। उनसे जो भी संभव होगा, वह मदद करेंगे।

जिलाध्यक्ष अभय त्रिपाठी ने कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत संविदा पर काम करते हुए किसी कर्मचारी को 10 साल तो किसी को 12 साल हो गए हैं, पर किसी को अब तक नियमित नहीं किया गया। अल्प मानदेय में सभी एनएचएम कर्मी कार्य कर रहे हैं। पांच दिन से कार्य बहिष्कार कर धरना दिया जा रहा है, पर उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इस दौरान डॉ अश्विनी यादव, डॉ सलीम, डॉ दीपक, संदीप कुमार पांडेय, छाया, हरिओम सिंह, रवि पांडेय, अनुपम यादव, नैंसी गुप्ता, सोनिका, ज्योति, योगेश मनोज मिश्र आदि लोग मौजूद रहे।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।