• Subscribe Us

logo
18 मई 2024
18 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

भाले से गोद गोद कर गाय की हत्या

Posted on: Sun, 09, Aug 2020 3:02 PM (IST)
भाले से गोद गोद कर गाय की हत्या

रायबरेली (हसीब अली) जनपद में खीरो कस्बे के सदुल्लापुर ग्राम सभा में मानवता को शर्मशार करने वाली हरकत सामने आयी है। यहां एक गाय जिसके पेट में लगभग पाँच माह का बच्चा था, को भालो से छलनी कर दिया गया। इतना ही नहीँ गाय के गुप्तांग में भी भाला डाल दिया जिससे कुछ ही क्षणों के उपरांत उसकी मृत्यु हों गयी।

बताते चले की अतरहर ग्रामसभा निवासी धूम त्रिवेदी पुत्र रज्जू त्रिवेदी ने विजय कुमार पुत्र दयाल निवासी सादुल्लापुर की गाय को जो कल शाम को गाँव मेँ बने हुए चारागाह मेँ चर रही थी। पूर्व नियोजित एवं योजनाबद्ध तरीके से आवेश मेँ आकर भाले से उस पर वार किया गया, इतना ही नही उसके गुप्तांग मेँ भी भाला डाल दिया जिससे गाय की कल शाम को मृत्यु हो गयी। घटना को लेकर इलाके में गुस्सा है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: चाय की दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान वकील ऋषभ श्रीवास्तव के चैम्बर में अज्ञात व्यक्ति ने लगाई आग DELHI - New Delhi: दिल्ली में कन्हैया कुमार के साथ हुई मारपीट