• Subscribe Us

logo
10 मई 2024
10 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

ग्राहक बुलाने के लिये रेड लाइट एरिया में इस्तेमाल होते थे बच्चे

Posted on: Tue, 03, May 2016 12:39 PM (IST)
ग्राहक बुलाने के लिये रेड लाइट एरिया में इस्तेमाल होते थे बच्चे

इलाहाबाद: जिले के थाना कोतवाली स्थित रेड लाइट एरिया मीरगंज में पुलिस ने छापेमारी कर सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने लगभग 200 मकानों में से 75 से अधिक युवतियों को मुक्त कराया। इन युवतियों में से कई शादीशुदा और कई बच्चों के साथ थीं। बच्चों का इस्तेमाल ग्राहक को बुलाने में किया जाता था।

जानकारी के अनुसार पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए 45 कोठा संचालिकों सहित 10 पुरुषों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने मकानों को सील कर उनके मालिकों पर कार्रवाई की है। इस इलाके में पुलिस की यह सबसे बड़ी छापेमारी है। पुलिस ने यहां से काफी मात्रा में बच्चों के साथ-साथ संदिग्ध सामान भी बरामद किया है।

बताया जा रहा है कि सेक्स रैकेट के इस गोरखधंधे को रोकने के लिए स्‍थानीय समाजसेवी सुनील चैधरी ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। याचिका पर सुनवाई के बाद अदालत ने जिला प्रशासन से इसकी रिपोर्ट तलब की थी। इस मामले सुनवाई अभी होनी ही थी लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने कार्रवाई कर दी।

बता दें कि पुलिस की कार्रवाई की बात सुनते ही युवतियों ने अपने आप को घरों के अंदर बंद कर लिया। पुलिस को उन्हें बाहर निकालने में कड़ी मेहनत करनी पड़ी। घरों के दरवाजों को गैस कटर से काटकर युवतियों को बाहर निकाला गया।

वहीं दूसरी तरफ इस मामले में यह कार्रवाई डी.एम.और एस.एस.पी. के आदेश पर हुई। इस छापेमारी के मामले में एस.पी. सि‍टी, 31 एस.ओ.,15 महिला एस.आई., 300 कांस्टेबल, 150 महिला कांस्टेबल के अलावा कई अन्य लोग मौजूद थे। इलाहाबाद के एस.एस.पी. के.एस. इमैनुअल का कहना है कि पकड़ी गई सभी युवतियों को कानपुर के नारी नि‍केतन भेज दि‍या गया है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: महाराणा प्रताप को किया याद, राजपूतों की एकजुटता पर दिया जोर पाक्सो एक्ट न्यायालय ने मुकदमा दर्ज करने का दिया आदेश ससुरालियों पर मुकदमा दर्ज करने का दिया आदेश जिन्दा को मुर्दा दर्शाने वाले को क्लीनचिट अक्षय तृतीया के दिन एमएलसी सुभाष यदुवंशी ने अतुल आटो प्रतिष्ठान का उद्घाटन सांसद बृजभूषण के खिलाफ यौन शोषण के आरोप तय Lucknow: संतकबीर नगर बीएसए आफिस का बाबू रिश्वत लेते धराया Deoria: जीवनसाथी से विवाद, जीवनलीला खत्म, बेटी का भी कत्ल DELHI - New Delhi: केजरीवाल को अंतरिम जमानत, 02 जून को करना होगा सरेंडर GUJRAT - Bharuch: तीन किशोरो ने मिलकर किशोरी के साथ किया बलात्कार