• Subscribe Us

logo
03 जून 2024
03 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Bihar

सीपीआई ने भरी हुंकार, कहा खत्म होगा वंशवाद

Posted on: Sat, 10, Oct 2015 3:13 PM (IST)
सीपीआई ने भरी हुंकार, कहा खत्म होगा वंशवाद

केवटी दरभंगा: (राजेश कुमार साहु) आज दिन के 11 बजे केवटी के मधोपट्टी में आम सभा को सम्बोधित करने पहुँचे जिला मंत्री परिषद से कॉ० हेमचन्द्र झा ने केवटी के जनता से आवाह्न किया की केवटी की जो जड़ समस्या है यहाँ के गरीब मजदूर को समय से अन्त्योदय अन्यपूर्णा भी सही से नहीं मिल पाता है सड़क बिजली बेरोजगारी की समस्या से जूझ रही केवटी के जनता को यहाँ बिधायक से कोई फ़ायदा नहीं हुआ क्योकि बह बाहरी है जबकि पिता संसद पुत्र बिधायक फिर भी जूझ रही जनता को समझना होगा की ये वंशवाद है साथ ही राजद का भी खिल्ली उखेरते हुए बताये की वह भी वंशवाद जातिवाद का ही कीड़ा है इस लिए आम जनता से अनुरोध है की केवटी के धरती पुत्र कॉ० रामचन्द्र साहु जी को अपना वोट देकर जिताएं। तब ही इन सब समस्याओं का निदान होगा। केवटी जनता के लिए 38 साल से लगातार लड़ाई लड़ने वाले एक मात्र धरती पुत्र को जिताना है। सभा में उपस्थित कॉ० हृदयनारायन यादव ने कहा की इस बार नहीं तो कभी नहीं नहीं जात पे नहीं पात पे वोट दीजिये कॉ० रामचन्द्र साहु जी के बात पे साथ बोले केवटी का एक ही नारा भाजपा राजद को भागना है। कॉ० रामचन्द्र साहु जी ने समस्त कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया कि अपने प्रचार विधि को तेज करते हुए घर घर जा कर आम जनता को जगायें और अपनी बात रखते हुए वोट को अपने पक्ष में करने का प्रयास करे। मै अपने कर्तब्य को निभाने के लिए जरूरत पड़ी तो जान की भी बाजी लगा देंगे और बोले जनता को अपने अपमान का बदला भाजपा और राजद से लेने का वक्त आगया है। मौके पर कॉ० गुणानन्द झा, कॉ० रामचन्द्र साहु, कॉ०ध्यानचन्द पासबान, बदरुल, नदाफ मोहम्मद कलीम अंसारी, बाबू साहेब मंडल मोजिउर रहमान, देबेन्द्र यादव साथी आदि मौजूद रहे।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।