• Subscribe Us

logo
28 अप्रैल 2024
28 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

ये कैसी स्मार्ट सिटी जहां डेंगू से मर रहे लोग

Posted on: Tue, 03, Dec 2019 10:19 AM (IST)
ये कैसी स्मार्ट सिटी जहां डेंगू से मर रहे लोग

संवाददाता, कानपुरः डेंगू के प्रकोप से कानपुर में अब तक 150 से अधिक मौते हो चुकी हैं। इसको मुद्दा बनाकर प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में सोमवार को कांग्रेसियों ने कानपुर में पैदल मार्च जुलूस निकाला। प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने प्रदेश सरकार से पूछा है कि यह कैसी स्मार्ट सिटी है? शहर में डेंगू से लोग मर रहे हैं।

सोमवार को कांगेसी केंद्रीय कार्यालय तिलक हॉल से पैदल मार्च कर मंडलायुक्त कार्यालय पहुंचे। अजय कुमार लल्लू ने मंडलायुक्त को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि, आज प्रदूषण के खिलाफ लड़ाई है। कानपुर के अस्तित्व का मामला है। भाजपा ने इसे स्मार्ट सिटी में घोषित किया है। क्या यही स्मार्टसिटी है? उन्होने कहा हैदराबाद में पशु चिकित्सक की गैंग रेप के बाद हत्या के मामले में जया बच्चन ने बयान दिया था कि रेप करने वालों को पब्लिक के हवाले कर देना चाहिए। जया बच्चन के बयान पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि मैं उनकी बात से सहमत हूं। जिस बेटी बहन के साथ इस तरह की घटना हुई है वो निंदनीय है। पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने कहा कि ऐसे लोगों को तुरंत फांसी देनी चाहिए। कानून ऐसा बनना चाहिए कि तुरंत फैसला हो और फांसी होनी चाहिए।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: जमीनी विवाद में बेटी को पीटा, दलित विधवा मां ने एसपी से लगाया न्याय की गुहार