• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

ट्रेन में बम की अफवाह फैलाने वाला दहशतगर्द गिरफ्तार

Posted on: Fri, 26, Apr 2019 9:42 PM (IST)
ट्रेन में बम की अफवाह फैलाने वाला दहशतगर्द गिरफ्तार

रायबरेली ब्यूरोः (आकाश अग्निहोत्री) रायबरेली के खीरो थाना क्षेत्र के गांव लालाखेडा मजरे सकतपुर निवासी एक युवक को इलाहाबाद-कानपुर पैसेंजर ट्रेन में बम होने की झूँठी अफवाह फैलाने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया। मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने मामले में कार्यवाही शुरू कर दी है।

बुधवार की रात 9 बजकर 48 मिनट पर जब ट्रेन संख्या 54101 इलाहाबाद-कानपुर पैसेंजर खीरों क्षेत्र के रघुराजसिंह स्टेशन से गुजर रही थी, तभी लालाखेडा मजरे सकतपुर निवासी गुरुप्रसाद (29) पुत्र रमेश लोधी ने यू पी 100 पर झूँठी सूचना दे दी कि उक्त ट्रेन में बम रखा हुआ है। इसके बाद उपरोक्त सूचना दाता ने अपना मोबाइल बंद कर लिया। यह सूचना जंगल में आग की तरह फ़ैल गयी। खीरों पुलिस के अनुसार कानपुर से लेकर इलाहाबाद तक सभी स्टेशनों पर ट्रेनों को रोककर एक दर्जन से अधिक ट्रेनों के यात्रियों को नीचे उतार कर उनकी तलाशी शुरू हुयी। इस दौरान सभी जगह रेलवे और सिविल पुलिस के साथ बम निरोधक दस्तों के साथ रेलवे के अधिकारी भी सक्रिय हो गए। इस बीच खीरों पुलिस भी रघुराजसिंह स्टेशन पहुंची, लेकिन ट्रेन जा चुकी थी।

पुलिस ने बीघापुर उन्नाव आदि स्टेशनों को भी सूचना दी। खीरों पुलिस ने उन्नाव पहुंचकर ट्रेन की तलाशी कराई। खबर झूँठी होने की पुष्टि होने पर सभी ने राहत की सांस ली। इस दौरान रोकी गयी एक दर्जन से अधिक ट्रेनों के यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। पुलिस सूचनादाता की तलाश में सारी रात कवायद करती रही। लेकिन उसने अपना मोबाइल बंद रखा था। सुबह जैसे ही उसने अपना मोबाइल चालू किया तो खीरों पुलिस ने उसके गांव से कुछ ही दूर स्थित गांव शीतला बक्स खेडा मोड के पास से सुबह 6 बजे गिरफ्तार कर लिया। प्रभारी निरीक्षक अमरनाथ यादव ने बताया कि युवक के कब्जे से सूचना देने में प्रयोग किया गया मोबाइल दो सिम कार्ड, एक अदद तमंचा और दो जिन्दा कारतूस बरामद किया गया है। मुकदमा दर्जकर कार्यवाही की जा रही है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Sant Kabir Nagar: मासूम संग हैवानियत के आरोपी ने लगाई फांसी Lucknow: लखीमपुर खीरी में नदी में नहाते समय दो किशोरों की डूबकर मौत Deoria: बाल गृह से चहारदीवारी फांद कर 3 किशोर फरार