• Subscribe Us

logo
10 मई 2024
10 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

स्वच्छ भारत मिशन के तहत खेलों का आयोजन

Posted on: Sat, 19, Jan 2019 10:18 PM (IST)
स्वच्छ भारत मिशन के तहत खेलों का आयोजन

मऊ, ब्यूरोः (सईद ज़फर) स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अन्तर्गत ब्लाक स्तरीय ओडीएफ ओलम्पिक, विकास खण्ड (परदहां) के ग्राम पंचायत रैकवारेडीह के प्राथमिक, उच्च माध्यमिक विद्यालय के मैदान में आयोजित किया गया। इसमें न्याय पंचायत सरवां, भीटी, ताजोपुर, अछार, भार, पिजड़ा, बकवल, रैनी के ग्रामीण खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ सुरेन्द्र बहादुर (पुलिस अधीक्षक), आशुतोष द्विवेदी (मुख्य विकास अधिकारी), अंकुर लाठर (आईएएस) उप जिलाधिकारी सदर, अतुल वत्स (आईएएस) उप जिलाधिकारी मुहम्मदाबाद, विजयशंकर राय (जिला विकास अधिकारी) के द्वारा तिरंगा झण्डा फहरा कर एवं मशाल प्रज्जवलित करके किया गया। मार्च पास्ट की सलामी पुलिस अधीक्षक द्वारा ली गयी तथा खेल मैदान में खेलों की शुरुआत डॉ अंकूर लाठर (आईएएस) उप जिलाधिकारी सदर एवं अतुल वत्स (आईएएस) उप जिलाधिकारी मुहम्मदाबाद ने संयुक्त रुप से फीता काट कर किया।

उन्होने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया। 100 मी. दौड़, कुश्ती 65 किग्रा भार, वॉलीबाल, कबड्डी, गोला फेंक, लम्बी कूद में प्रतिभागियों ने अपना दम दिखाया। कार्यक्रम में एस पी सिंह जिला पंचायत राज अधिकारी, कृष्ण मोहन पाठक जिला युवा कल्याण एवं प्रा वि दल अधिकारी, गोविन्द राय जिला व्यायाम प्रशिक्षक, रमेश यादव खण्ड विकास अधिकारी मुहम्मदाबाद रजनीश कुमार सिंह (खण्ड विकास अधिकारी रानीपुर) उपस्थित रहें। कार्यक्रम का आयोजन छोटेलाल तिवारी खण्ड विकास अधिकारी द्वारा किया गया।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।