• Subscribe Us

logo
03 जून 2024
03 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttaranchal

यूएस नगर कार्निवाल का आयोजन 16 फरवरी से

Posted on: Sat, 02, Feb 2019 10:16 AM (IST)
यूएस नगर कार्निवाल का आयोजन 16 फरवरी से

रुद्रपुर (कुंदन शर्मा) छिपी हुई प्रतिभाओ को आगे बढाने व मंच प्रदान करने के उद्देश्य से यूएस नगर कार्निवाल का आयोजन 16 से 19 फरवरी तक प्रथम बार रूद्रपुर स्टेडियम मे किया जा रहा है। कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल की अध्यक्षता मे एक बैठक कैम्प कार्यालय मे आयोजित की गई।

जिलाधिकारी ने सभी नामित अधिकारियो को निर्देश देते हुए कहा कि वे आपसी सामन्जस्य बनाते हुए कार्निवाल को सफल बनाने हेतु तत्परता से कार्य करे। इस प्रतियोगिता मे विद्यालय के बच्चो के साथ-साथ अन्डर 20 तक के कोई भी बच्चे प्रतिभाग कर सकते है ताकि सभी लोगो को आगे बढने हेतु मंच दिया जा सके। बैठक मे तय किया गया कि गायन, नृत्य व विविध कार्यक्रमो हेतु 20 वर्ष तक के छात्र-छात्राओ का चयन किया जायेगा। चयन हेतु प्रथम व द्वितीय चक्र रूद्रपुर, गदरपुर, बाजपुर, काशीपुर, जसपुर, किच्छा, सितारगंज व खटीमा मे आयोजित किये जायेंगे। प्रति केटेगरी 100-100 प्रतिभागियो को प्रवेश दिया जायेगा। जिसमे 09 फरवरी को प्रथम व 10 फरवरी को द्वितीय चक्र आयोजित किये जायेंगे।

पहले व दूसरे चक्र मे चयनित प्रतिभागियो को 12 व 13 फरवरी को तीसरा चौथा चक्र रूद्रपुर के विभिन्न विद्यालयो मे आयोजित कराया जायेगा। 16 फरवरी को नृत्य, 17 फरवरी को गायन व 18 फरवरी को विविध कार्यक्रमो का अंतिम चक्र रूद्रपुर स्टेडियम में सांय 03 बजे से 05 बजे तक आयोजित किया जायेगा। प्रतिस्पर्द्धा मे चयन हेतु पंजीकरण फार्म पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर दिये जायेंगे। पंजीकरण फार्म सम्बन्धित खण्ड शिक्षा अधिकारी के कार्यालयो पर 05 फरवरी से 07 फरवरी तक उपलब्ध होंगे। सरकारी विद्यालयो मे पढने वाले प्रतिभागियो को पंजीयन फार्म निःशुल्क उपलब्ध कराया जायेगा जबकि गैर शासकीय विद्यालयो के प्रतिभागियो हेतु पंजीयन फार्म 500 रू0 मे उपलब्ध होगा।

जिलाधिकारी ने बताया यूएस कार्निवाल मे वॉलीवुड नाईट, कव्वाली, कवि सम्मेलन, सूफी नाईट, फोटोग्राफी, वॉल पेंटिग, ड्राईग, कूकिंग के साथ-साथ हरिपुरा बौर जलाशय मे वाटर स्पोर्टस सहित अनेक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। रूद्रपुर स्टेडियम को कार्निवाल विलेज बनाया जायेगा। बैठक मे मुख्य विकास अधिकारी मयूर दीक्षित, ओसी कलेक्ट्रेट मनीष बिष्ट, अपर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी पूजा पाण्डे, जिला बचत अधिकारी पल्लवी बिष्ट सहित अन्य लोग उपस्थित थे।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।