• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Rajasthan

आईपीएस पंकज चौधरी दो दिन के दौरे पर उदयपुर

Posted on: Sun, 06, May 2018 8:18 AM (IST)
आईपीएस पंकज चौधरी दो दिन के दौरे पर उदयपुर

गोलूवाला (बलविन्द्र खरोलिया) अईपीएस पंकज चौधरी आज उदयपुर सुबह पधारे व 10 मई के कार्यक्रम के संबध में प्रेस से रुबरु हुये। आगामी 10 मई को उदयपुर में सारथी अभियान के तहत एक बड़ा आयोजन होना है जिसमें दस हज़ार से अधिक की संख्या में बालिकाओं व युवाओं की उपस्थिति रहेगी।

यह कार्यक्रम सामाजिक सारोकार के तहत बालिकाओं को जागरुक करने, सेल्फ़ डिफ़ेंस की जानकारी, सिविल सेवा व अन्य सेवाओं में चयनित होने के लिए मोटिवेशन देने का कार्य होगा। आज आईपीएस पंकज चौधरी ने उदयपुर के दो नामचीन संस्थाओं में मोटिवेशनल क्लास लिया व उभरते लोकसेवकों को गाइड किया। युवाओं में चौधरी को सुनने का उत्साह देखा गया। कई युवाओं मे चौधरी से मिलकर आपार ख़ुशी ज़ाहिर की। वे कल कई अन्य कार्यक्रमों में शिरकत कर जयपुर वापस प्रस्थान करेगें।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Lucknow: लखीमपुर खीरी में नदी में नहाते समय दो किशोरों की डूबकर मौत Deoria: बाल गृह से चहारदीवारी फांद कर 3 किशोर फरार