• Subscribe Us

logo
20 मई 2024
20 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Rajasthan

आतंकियों का खात्मा ही एकमात्र उपायः रावत

Posted on: Wed, 06, Dec 2017 9:18 AM (IST)
आतंकियों का खात्मा ही एकमात्र उपायः रावत

श्रीगंगानगर ब्यूरोः (विनोद सोखल) थल सेना अध्यक्ष जनरल बीपी रावत ने कहा कि आतंकियों का खात्मा ही एकमात्र उपाय है। उनके मनसूबों को भारतीय सेना किसी भी सूरत में कामयाब नहीं होने देगी। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि आतंकियों को बढ़ावा देना किसी भी मायने में सही नहीं है। यह भी कहा कि किसी भी रेजिमेंट को प्रेसिडेंट स्टैंडर्ड सेरेमनी अवार्ड मिलना बहुत बड़ी बात है। इससे रेजिमेंट की जिम्मेदारी और बढ़ जाती है। श्री रावत ने कहा कि भारतीय सेना किसी से भी मुकाबला करने को तैयार है।

इससे पूर्व सूरतगढ़ मिलीटरी स्टेशन में भारतीय आर्म्ड रेजीमेंटों को जनरल बीपी रावत चीफ ऑफ दी आर्मी स्टाफ द्वारा राष्ट्रपति की ओर से 87 आर्म्ड रेजीमेंट, 41 आर्म्ड रेजीमेंट और 10 आर्म्ड रेजीमेंट को एक शानदार माउंटेंड परेड के बाद राष्ट्रीय सम्मान ध्वज से नवाजा गया। इस समारोह में ले. जनरल चेरिश मैथसन, जनरल अफसर कमांडिंग इन चीफ सप्त शक्ति कमान, लेफ्टिनेंट जनरल पीसी थिमैया, जनरल अफसर कमांडिंग चेतक कोर तथा अनेक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। समारोह की मेजबानी तीनों आर्म्ड के कर्नल ऑफ द रेजिमेंट मेजर जनरल विनोद शर्मा, मेजर जनरल एसएस महल व मेजर जनरल कुलप्रीत सिंह द्वारा की गई।

टी72 मेन बैटल टैंकों की गरजना द्वारा भारतीय सेना की शक्ति प्रस्तुतीकरण ब्रिगेडियर प्रवीण छाबड़ा, कमांडर सैंड वाइपर ब्रिगेड के नेतृत्व में किया गया। रेजीमेंट की टुकडिय़ों की अगुवाई उनके कमान अधिकारियों ने की। इन दिनों आर्म्ड रेजीमेंटों का राष्ट्रपति सम्मान ध्वज रेजिमेंटों के वीर सैनिकों द्वारा पिछले तीन दशकों के दौरान की गई मेहनत, आत्म बलिदान व प्रशंसनीय कार्य का परिणाम है। ऑपरेशन व शांति के दोनों वातावरण में इन रेजिमेंटों द्वारा की गई कठिन सेवाओं का निर्वहन तथा वीर सैनिकों द्वारा किये गये उच्च बलिदान को राष्ट्रीय ध्वज सम्मान से पूर्ण पहचान मिली है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: बस्ती पहुंचे अखिलेश यादव, कहा भाजपा की हर बात झूठी शत प्रतिशत मतदान के लिये सेल्फी प्वाइन्ट लगाकर दिया संदेश Lucknow: आगरा में नाबालिग संग दुष्कर्म, पड़ोसी पर आरोप BIHAR - Darbhanga: मुजफ्फरपुर में एक 19 साल की युवती संग सामूहिक दुष्कर्म