• Subscribe Us

logo
19 मई 2024
19 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

शोकसभा में फूटकर रोये छात्र, मंत्री के घर पर फेंके अण्डे, टमाटर

Posted on: Mon, 14, Aug 2017 10:56 AM (IST)
शोकसभा में फूटकर रोये छात्र, मंत्री के घर पर फेंके अण्डे, टमाटर

इलाहाबादः गोरखपुर में मासूमों की सामूहिक हत्या और स्वास्थ्य मंत्री के संवेदनहीन बयान का विरोध शुरू हो गया है। इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के छात्र नेताओं ने स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह के घर सड़े अंडे और टमाटर फेंककर विरोध प्रदर्शन किया।

विरोध से पहले छात्रसंघ भवन पर एक शोक सभा रखी गई थी, इस सामूहिक हत्या से विश्वविद्यालय के छात्र इतने आहत दिखे कि शोक सभा में फूटफूट कर रोये। प्रदेश सरकार की संवेदनहीनता ने देश के भविष्य को धरती पर खड़ा होने से पहले काल के गाल में झोंक दिया और न कितनी मांओं की गोद सूनी दी। इस घटना से देश के हर बुढ़े बुजुर्ग, नौजवान, महिलाओं की आत्मा कांप ऊठी है और जिंदगी से जुड़े हर सरकारी व्यवस्था पर भरोसा ऊठने लगा।

विरोध प्रदर्शन के बाद मीडिया के सामने इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पूर्व मंत्री अंकुश यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार मूलभूत सुविधाओं को नरजर अंदाज कर गाय, गोबर, गंगा और मंदिर पर चर्चा कराना ही अपना विकास और दायित्व समझ रही है। नेताओं ने मांग की है कि स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह को बर्खास्त किया जाए, परिजनों को 25-25 लाख की सहायता दी जाए, हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। इस विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से छात्र संघ उपाध्यक्ष अदील हमजा, संदीप सिंह यादव, पूर्व मंत्री अंकुश यादव, अमरीश यादव, ऋतु राज यादव, फैसल अकबर, अभिषेक, ईकाई अध्यक्ष, इविवि, चंदू कुमार, राम जी पासी आदि सहित सैकड़ों छात्र उपस्थित रहे।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Lucknow: आगरा में जूता कारोबारी के घर से मिले 60 करोड़ रूपये DELHI - New Delhi: स्वाती मालीवाल के साथ मारपीट का मामला, सीसीटीवी फुटेज डिलिट करने का आरोप