• Subscribe Us

logo
13 मई 2024
13 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

गौशाला सोसाईटी पर गायों का भूखा मारने का गंभीर आरोप

Posted on: Fri, 07, Apr 2017 6:31 PM (IST)
गौशाला सोसाईटी पर गायों का भूखा मारने का गंभीर आरोप

कानपुर : देश की सबसे बड़ी कानपुर गौशाला सोसाईटी पर चारा घोटाले का गंभीर आरोप लगा है। आरोप है कि चारे का पैसा डकार गये जिम्मेदारों ने गायों को भूखा रखा और उनकी मौत हो गयी। चार गायों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से इस सनसनीखेज मामले का खुलासा हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक जिन गायों की मौत हुई है उनके पेट में न तो चारा था और न ही पानी की एक बूंद। जिसकी वजह से गायों की अकाल मौत हो गई। लोगों का आरोप है कि गौशाला की जमीनों पर माफियाओं का कब्जा होने के कारण गायों की देखरेख नहीं हो पा रही है जिसकी वजह से गायों की मौतें हो रही हैं।

दरअसल कानपुर गौशाला सोसाईटी में इन दिनों मातम छाया हुआ है। यहां पिछले छह माह से गायों के लगातार मरने की घटनाऐं हो रही थीं। कल चार गायें एक साथ मरी तो हंगामा मच गया। रखवालों ने आरोप लगाया कि गौशाला प्रबन्धन कमेटी गायों के चारे में घोटाला कर रही है और उन्हें भूखा रखा जा रहा है। इस पर जिला प्रशासन ने सरकारी पशु चिकित्साधिकारी से मृत गायों का पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से रहस्य खुला है कि उनकी आंतों में भोजन नहीं था और यूरिनरी और ब्लैडर भी बिल्कुल खाली थे। भोजन न मिलने से भूखी गायों ने पानी नहीं पिया इसीलिए भूख-प्यास से उनकी मौत हो गई।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।