• Subscribe Us

logo
18 मई 2024
18 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

बीएड की छात्रा को कोठे पर बेंच दिया

Posted on: Sat, 15, Jul 2017 8:57 AM (IST)
बीएड की छात्रा को कोठे पर बेंच दिया

आगराः यूपी में कानून व्यवस्था दिन-प्रतिदिन लचर हो रही है। यूपी की योगी सरकार कानून व्यवस्था को लेकर अपनी पीठ थपथपा रही है। आगरा में जिस्म के सौदागरों में हैवानियत का एक ऐसा खेल-खेला है जिसे जानने के बाद आपकी रुह कांप जाएगी। यहां बीएड की एक छात्रा को रेड लाइट एरिया में कोठे पर बेच दिया गया। जब एक सामाजिक संस्था ने उसको छुड़ाने का प्रयास किया तो छात्रा को गायब कर दिया गया।

दरअसल पुणे की रहने वाली छात्रा को दो महीने पहले मानव तस्करों ने प्यार का नाटक कर छात्रा को जाल फांस लिया। उसे रोज अलग लोगों के साथ भेजा जाता। एक हफ्ते पहले वहां गए दो युवकों से छात्रा ने अपनी कहानी बताई। छात्र ने युवकों से जबरन देह व्यापार कराने की बात कही। लड़की ने कहा कि दो महीने पहले मानव तस्करों ने उसको प्यार का नाटक कर उसे अपने जाल फांस लिया। जिसके बाद उसे ताजमहल दिखाने के बहाने यहां लाकर कोठे पर बेच गए। तब छात्रा को युवकों से जिस्मफरोशों के चंगुल से मुक्त कराने को मदद मांगी। दोनों युवकों ने चालाकी से काम करते हुए साक्ष्य के तौर पर उसका वीडियो बनाया और उस विडियो को सामाजिक संस्था को सौंप दिया।

जिसके बाद सामाजिक कार्यकर्ता नरेश पारस और दिल्ली की एक एनजीओ एसपी सिटी कुंवर अनुपम सिंह से मिल छात्रा को बंधक बना देह व्यापार कराने की जानकारी दी। फ़ौरन एसपी सिटी ने फोर्स को कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस रात नौ बजे छापा मारने पहुंची तब तक कार्रवाई की भनक इन सभी जिस्मफरोशों को लग चुकी थी। पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा। कुछ देर बाद पुलिस ने कोठों पर दोबारा कार्रवाई की, दो युवतियों को पकड़ा। युवतियों का कहना था कि वह जिस्मफरोशी में लिप्त नहीं हैं। अपनी मर्जी से यहां रह रही हैं, पूछताछ के बाद पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: चाय की दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान वकील ऋषभ श्रीवास्तव के चैम्बर में अज्ञात व्यक्ति ने लगाई आग निर्भीक होकर मतदान करें- ओमप्रकाश आर्य पुण्य तिथि पर याद किये गये कर्मचारियों के पुरोधा वी. एन. सिंह सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने पुण्य तिथि पर किया कर्मचारियों के पुरोधा वीण् एनण् सिंह को नमन बस्ती में बोले राजनाथ, भारत बोलता है तो दुनिया सुनती है स्कूली बच्चों ने रैली निकालकर मतदान के लिए किया प्रेरित DELHI - New Delhi: दिल्ली में कन्हैया कुमार के साथ हुई मारपीट ताबड़तोड़ चेकिंग में अब तक पकडी गई 8,889 करोड़ रुपये की नकदी