• Subscribe Us

logo
03 जून 2024
03 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

गर्रा नदी में डूबकर तीन युवकों की मौत

Posted on: Fri, 02, Jun 2017 9:49 AM (IST)
गर्रा नदी में डूबकर तीन युवकों की मौत

हरदोईः उत्तर प्रदेश के हरदोई जनपद के पाली थाना क्षेत्र में गर्रा नदी में नहाने गए तीन युवकों की मौत हो गई जबकि छह युवकों को बचा लिया गया है। तीन युवकों के शव गोताखोरों ने बरामद कर लिए हैं। एक किशोर लापता है जिसकी तलाश की जा रही है। आशंका है कि उसकी भी मौत हो चुकी है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने बचाए गए युवकों को पाली पीएचसी भेजा, जहां से सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। शाहाबाद इलाके के मोहल्ला खत्ता निवासी 12 युवक तीन बाइक से पाली थाना क्षेत्र के कहारकोला स्थित गर्रा नदी में नहाने पहुंचे।

पांच की टोली बनाकर युवक नदी में नहाने गए। इस दौरान पहली टोली गहरे पानी में जाने से डूबने लगी, तो उसे बचाने के लिए दूसरी टोली आगे बढ़ी, लेकिन वह भी डूबने लगी। इस बीच साथियों को डूबते देख युवकों के शोर मचाने पर ग्रामीणों ने मुछआरों की मदद से छह युवकों को सुरक्षित नदी से निकाल लिया। जबकि चार युवक नदी में डूब गए। डूबे युवकों में से सूरज (18), प्रशांत (28) व ईशू (16) के शव बरामद कर लिए गए हैं। एक अन्य किशोर उत्कर्ष गुप्ता (14) अभी लापता है, जिसकी तलाश गोताखोर कर रहे हैं।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।