• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

हत्याकांड में फंसाने की रचे थे साजिश, पुलिस ने भेजा जेल

Posted on: Sat, 31, Dec 2022 3:45 PM (IST)
हत्याकांड में फंसाने की रचे थे साजिश, पुलिस ने भेजा जेल

देवरिया, ब्यूरो (ओपी श्रीवास्तव) कानून के हाथ लंबे होते हैं। यह कहावत बिल्कुल सही है। देर सवेर कानून अपना काम करता ही है और लोगों को न्याय मिल जाता है। ऐसा ही एक मामला देवरिया जनपद में विगत दिनों घटित हुआ जिसमें चार लोगों ने दो निर्दोष व्यक्तियों को हत्या के मामले में फसाने की पूरी व्यवस्था बना रखी थी। लेकिन पुलिस की सटीक विवेचना में यह साबित हो गया कि मामला पूरी तरह से फर्जी था।

इस संबंध में पुलिस ने षणयंत्र रचने के मामले चार आरोपियों के खिलाफ झूठा मामला दर्ज कर उन्हे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने सही विवेचना करने तथा त्वरित न्याय दिलाने के प्रकरण में क्षेत्राधिकारी नगर एवं रामपुर थाना पुलिस की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए पुरस्कृत किए जाने का आश्वासन दिया है। घटना के संबंध में थानाध्यक्ष रामपुर कारखाना ने शनिवार को बताया कि इस वर्ष 5 दिसंबर को विकास सिंह पुत्र आस नारायण सिंह निवासी ग्राम सूर्यपुरा थाना रामपुर कारखाना जनपद देवरिया ने एक प्रथम सूचना रिपोर्ट संख्या 385, 22 अंतर्गत धारा 307 भारतीय दंड विधान दर्ज कराया गया था।

तहरीर के मुताबिक़ पवन पांडे पुत्र शशिकांत पांडे निवासी ग्राम देवरिया खास थाना कोतवाली जनपद देवरिया को पुरानी रंजिश के तहत सूर्यपुरा चौराहे पर शैलेश मिश्र व नरेंद्र मणि त्रिपाठी निवासी ग्राम देवरिया थाना कोतवाली जनपद देवरिया ने मोटरसाइकिल ओवरटेक करके गोली मारी है। थानाध्यक्ष श्री पांडे के अनुसार विवेचना एवं साक्ष्य संकलन में यह तथ्य प्रकाश में आया कि पवन पांडे एवं नरेंद्र त्रिपाठी के मध्य पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद था। इसी विवाद के कारण इन लोगों को फंसाने के लिए षणयंत्र रचा गया था।

इस षणयंत्र में बृजेश शाही पुत्र सुनील शाही निवासी इंदिरा नगर सी सी रोड थाना कोतवाली जनपद देवरिया व विकास सिंह उर्फ ऋषि सिंह पुत्र आस नारायण सिंह निवासी सूर्यपुरा थाना रामपुर कारखाना जनपद देवरिया एवं सूरज उर्फ भोलू मद्धेशिया मद्धेशिया पुत्र दीन दयाल मद्धेशिया निवासी मोहल्ला भुजौली कालोनी थाना कोतवाली शामिल थे। थानाध्यक्ष ने जानकारी दी कि बीते 5 दिसंबर 22 को सूर्यपुरा चौराहे पर पवन पांडे ने बृजेश शाही के द्वारा उपलब्ध कराए गए तमंचे से खुद को अपने कमर के पास गोली मार ली और फिर पांडेय ने चक चौराहे पर पहुंचकर शोर मचाया कि उसे शैलेश मिश्रा उर्फ सोनू ने गोली मारी है।

गोली मारने के बाद फरार हो गया है। एस एच ओ श्री पांडे का कहना है कि पुलिस को घटना की सूचना मिली। पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया और विकास सिंह उर्फ ऋषि सिंह द्वारा दिए गए तहरीर के आधार पर धारा 307 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। लेकिन विवेचना के दौरान यह पता चला कि फर्जी रूप से घटना को अंजाम दिया गया है और निर्दोष व्यक्तियों को जेल भिजवाने की साजिश रची गई है।

इस संबंध में क्षेत्राधिकारी नगर श्री यस त्रिपाठी का कहना है कि रामपुर कारखाना पुलिस ने पवन पांडे, बृजेश शाही, विकास सिंह, सूरज मद्धेशिया को 22 दिसंबर को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में एक सोची समझी रणनीति के तहत एफआईआर कराए जाने का खुलासा हुआ। क्षेत्राधिकारी के अनुसार नाजायज तमंचा बृजेश शाही के पास से बरामद हुआ तथा उसके पास से एक स्विफ्ट डिजायर कार जिसका पंजीयन संख्या यूपी 52 बीआर 8238 व हीरो होंडा मोटरसाइकिल तथा चार मोबाइल फोन बरामद किए गए। उक्त घटना के संबंध में क्षेत्राधिकारी का यह भी कहना था कि मुकदमा वादी पक्ष के लोगों ने निर्दोष व्यक्तियों की गिरफ्तारी के लिए

पुलिस पर दबाव बनाने के लिए प्लास्टिक के गैलन में मिट्टी का तेल लेकर थाने पर पहुंचकर आत्मदाह करने का भी ड्रामा रचा था। जिसे थाने के पुलिसकर्मियों ने बड़ी मुश्किल से समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया। इस संबंध में फर्जी रूप से फसाये गए नरेन्द्र मणि उर्फ सोनू मणि का कहना है कि पुलिस की न्याय प्रणाली पर उनको पूरा भरोसा एवं विश्वास पहले भी था और वर्तमान समय में भी है। यह पुलिस ही है जिसने कि एफ आई आर दर्ज होने के बाद दूध का दूध और पानी का पानी कर दिया। उक्त घटना के संबंध में पूरे जिले में चर्चा है कि देवरिया पुलिस ने बीते वर्ष 2022 में एक ऐसा प्रशंसनीय काम किया है जिससे पुलिस पर लोगों का विश्वास बढ़ा है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Lucknow: लखीमपुर खीरी में नदी में नहाते समय दो किशोरों की डूबकर मौत