• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

अयोध्या पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री, खाली कराये गये वार्ड

Posted on: Tue, 12, Jan 2021 9:17 AM (IST)
अयोध्या पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री, खाली कराये गये वार्ड

अयोध्या (प्रभाकर चौरसिया) आने वाली 16 जनवरी को देश के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के 852 सेंटरों पर कोविड-19 का टीका हेल्थ वर्करों को लगाया जायेगा, जिनकों चिन्हित कर सूची तैयार की जा चुकी है। उक्त बातें स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जय प्रताप सिंह ने अयोध्या जिला चिकित्सालय में बने कोविड-19 वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण के दौरान कही।

इसी के साथ उन्होंने चिकित्सालय में बने नये प्रतीक्षालय का भी उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि ड्राई रन के दूसरे चरण में प्रदेश के 15 सौ सेंटरों पर कोविड-19 के टीकाकरण का रिहर्सल व वैक्सीन के रखरखाव कार्यक्रम किया गया है। वहीं दूसरी ओर प्रदेश में डॉक्टरों की कमी के सवाल पर उन्होंने माना कि प्रदेश में डॉक्टरों की कमी है, हालांकि उन्होंने कहा कि चिकित्सकों की कमी को देखते हुये कोरोना काल के दौरान 12 सौ डॉक्टरों की भर्ती की गई थी, जिसमें से एक हजार डॉक्टरों की तैनाती भी की गयी थी। उन्होंने बताया कि विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती सीधे नहीं होती है, जो डाक्टर पूर्व में तैनात होते हैं वह ही रिलीव लेकर पीजी की ट्रेनिंग कर विशेषज्ञ बनते हैं।

किन्तु सरकार की ओर से बनाई गयी नई नीति के अनुसार विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी को पूरा करने के लिये अब सीधे लोकसेवा आयोग से भर्ती करने की प्रक्रिया प्रारंभ की जायेगी। अस्पताल परिसर में बने प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र के बंद होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि सरकार ने जिन कम्पनियों से दवाइयां लेने का अनुबंध किया था, वह सप्लाई देने में सक्षम नहीं हैं, जिसके चलते सरकार नये टेण्डर की व्यवस्था इस सत्र में करने जा रही है, जिसके बाद पुनः मरीजों को पीएम जन औषधि केंद्र से सस्ती दवाएं प्राप्त हो सकेंगी।

लाभार्थी सूची में गड़बड़ी पर भडक़े स्वास्थ्य मंत्री

जिला महिला चिकित्सालय में बनाई गयी वैक्सीन लभार्थी लिस्ट में गड़बड़ी का मामला प्रकाश में आने के बाद स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि लाभार्थी सूची बनाने वाले लिपिक के खिलाफ कार्रवाई होगी, जिसके लिये सीएमओ को निर्देशित किया है। उन्होंने कहा कि यह बहुत बड़ी लापरवाही है, सूची में स्वास्थ्यकर्मी व हेल्थ वर्करों को ही शामिल करना है न कि रिटायर्ड अथवा मृत स्वास्थ्य कर्मियों को। बताते चलें कि जिला महिला चिकित्सालय द्वारा 15 सौ लाभार्थियों की सूची तैयार की गयी थी, जिसमें मैटर्न कुसुमलता श्रीवास्तव जिनकी मौत हो चुकी है।

मंत्री के आने पूर्व खाली कराये गये वार्ड

जिला चिकित्सालय में स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह के आने की सूचना पर अस्पताल प्रशासन में हडक़ंप मच गया। अस्पताल प्रशासन ने आनन-फानन में चिकित्सकों की बैठक कर अस्पताल के वार्डों में गंभीर मरीजों को छोड़ अन्य मरीजों को रिलीव करने के निर्देश समस्त चिकित्सकों को दिया गया, जिसका परिणाम यह रहा कि सोमवार को स्वास्थ्य मंत्री के दौरे से पूर्व अस्पताल के इमरजेंसी, न्यू इमरजेंसी, आर्थो व फीमेल सर्जिकल वार्ड को खाली करा दिया गया है। सीएमएस को यह शंका सता रही थी कि कहीं मंत्री जी वार्डों में जाकर मरीजों से सीधे संवाद न कर लें।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Sant Kabir Nagar: मासूम संग हैवानियत के आरोपी ने लगाई फांसी Lucknow: लखीमपुर खीरी में नदी में नहाते समय दो किशोरों की डूबकर मौत Deoria: बाल गृह से चहारदीवारी फांद कर 3 किशोर फरार