• Subscribe Us

logo
23 मई 2024
23 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttaranchal

काशीपुर में मिला कोरोना पाजिटिव, मची हड़कम्प

Posted on: Fri, 08, May 2020 8:59 PM (IST)
काशीपुर में मिला कोरोना पाजिटिव, मची हड़कम्प

काशीपुर, उत्तराखण्ड (कुंदन शर्मा) राजकीय चिकित्सालय में आईसोलेशन वार्ड में भर्ती युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया। आनन् फानन में पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुँच गए। पॉजिटिव युवक बाजपुर के पास कानुरा गाँव का रहने वाला है और दिल्ली में सैलून का कार्य करता है। पॉजिटिव युवक को तुरंत ही हल्द्वानी के लिए एम्बुलेंस से भेज दिया गया।

दरअसल बाजपुर और सुल्तानपुर पट्टी के पास स्थित कनौरा गाँव का रहने वाला सुनील पाल पुत्र ओमप्रकाश गांव के ही अपने अन्य साथियों इसरार अहमद पुत्र नवीजान और नजाकत पुत्र राहतजान के साथ दिल्ली के पहाड़गंज में सैलून का कार्य करता है। ये तीनों कल सुबह दिल्ली से वहीँ के ही अरुण पाठक नामक चालक के साथ कार से मुरादाबाद ठाकुरद्वारा होते हुए अपने घर जाने के लिए काशीपुर पहुंचे थे।

सूर्या बॉर्डर पर जब यह पहुँचे तो वहां इनकी स्क्रीनिंग करने के पश्चात इन्हें काशीपुर के एलडी भट्ट राजकीय चिकित्सालय भेजा गया। इनके दिल्ली से आने के चलते इनका सैम्पल लेकर इन्हें काशीपुर हॉस्पिटल में आईसोलेट कर दिया गया। आज इनमें से सुनील पाल की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग तथा स्थानीय प्रशासन में हड़कंप मच गया। काफी देर तक चली मंत्रणा के बाद सुनील को हल्द्वानी के लिए रैफर कर दिया गया, तथा उसके बाकी सभी अन्य साथियों को रुद्रपुर जिला अस्पताल भेज दिया गया है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: डायट में मतदाता जागरूकता का आयोजन, हुआ दिखावटी मतदान समर्पित और देशभक्त युवा पीढ़ी का निर्माण करता है आर्य वीर दल- ओम प्रकाश आर्य’ Gorakpur: जनवरी से मार्च तक उदासीन परिवारों के 446 बच्चों का हुआ टीकाकरण