• Subscribe Us

logo
02 मई 2024
02 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Rajasthan

प्रगतिशील कुम्हार समिति की युवा ब्रिगेड का गठन

Posted on: Mon, 16, Mar 2020 2:36 PM (IST)
प्रगतिशील कुम्हार समिति की युवा ब्रिगेड का गठन

गोलूवाला, राजस्थान (बलविंद्र खरोलिया) प्रगतिशील कुम्हार समिति की बैठक आज श्री शिव सामुदायिक धर्मशाला में आयोजित की गई। मुख्य अतिथि कुम्हार समाज के जिलाध्यक्ष डॉ मोहनलाल डाल, कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षाविद प्राचार्य आर के वर्मा एवं विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य बद्रीराम सिंहमार, कुम्हार धर्मशाला हनुमानगढ़ जंक्शन के अध्यक्ष रामदयाल लिंबा एवं वयोवृद्ध समाजसेवी करनैल सिंह मक्कासर थे। बैठक में प्रगतिशील कुम्हार समिति की युवा ब्रिगेड का गठन किया गया। युवा ब्रिगेड में राजू गेदर को संयोजक एवं संतोष कुमार घोड़ेला, संदीप कुमार खुढिया, मनफूल राम तेहरपुरिया ,पवन भोभरिया, राकेश करड़वाल, पवन बाबरिया, हेतराम गेदर, गोपीराम टाक एवं श्री चंद वर्मा व श्रवण गुरिया को सदस्य बनाया गया है।

युवा ब्रिगेड के संरक्षक मंडल में मोहनलाल मंडावरा ,राजेश करडवाल, मेनपाल जलंधरा, पृथ्वीसिंह भोभरिया, रजीराम गेदर,रूलदू सिंह, महेद्र निमीवाल, भूपराम करडवाल, कैलाश एवं दलीप झटवाल को संरक्षक मंडल का सदस्य बनाया गया है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि कुम्हार समाज के जिलाध्यक्ष डॉ मोहनलाल डाल ने कहा कि समाज को प्रगति के पथ पर लाने के लिए युवाओं की महती आवश्यकता है। युवाओं को आगे आकर मुख्यधारा में अपना योगदान दिया जाना आवश्यक है। कार्यक्रम अध्यक्ष प्रधानाचार्य आर के वर्मा ने कहा कि समाज में शिक्षा के बल पर ही आगे बढ़ाया जा सकता है उन्होंने कहा कि किसी भी समाज की प्रगति के लिए उसके उसका पढ़ा लिखा होना आवश्यक है।

समाज के युवा पढ़ लिख कर उच्च पदों पर विराजमान होंगे तभी समाज की प्रगति संभव है। कार्यक्रम में नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया इस अवसर पर समाज में सामाजिक कार्य हेतु शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने की बात कही एवं गरीब असहाय को कैसे लाभ पहुंचाया जाए इस विषय पर चिंतन एवं मनन किया गया तथा समाज की प्रत्येक गतिविधि में सक्रिय रहकर अपनी भूमिका निभाने की बात कही। कार्यक्रम में समाज के सैकड़ों युवाओं एवं गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।