• Subscribe Us

logo
10 मई 2024
10 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Rajasthan

निवादान वासियों ने किया वाटर वकर्स का घेराव

Posted on: Sun, 23, Feb 2020 9:05 PM (IST)
निवादान वासियों ने किया वाटर वकर्स का घेराव

गोलूवाला, राजस्थान (बलविन्द्र खरोलिया) निवादान स्थित वाटर वर्क्स में कामरेड जगदीश सारस्वत के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण व गणमान्य नागरिक उपस्थित कर्मचारियों का घेराव कर घरों में पेयजल सप्लाई में आ रहे गंदे पानी को लेकर उनको अवगत करवाया। लोगों का कहना था की यहां के वाटर वर्क्स में फिल्टर व डिग्गियों की सफाई ना होने के कारण बदबूदार पानी लोगों के घरों में पहुंच रहा है।

बीमारियां बढ़ रही है। उन्होंने जल्द वाटर वर्क्स की सफाई करवा कर पेयजल समस्या को दूर करवाने की मांग की। इस दौरान निवादान सरपंच पति जगदीश कॉमरेड, उपसरपंच मंगत बंसल, समाज सेवा के राजू गेदर, पवन बाबरिया, राजेंद्र थालोड़, गुरप्रीत सिंह, प्रवीण स्वामी, इंद्राज कुलड़िया, दलीप करङवाल, गुलाब मेहरड़ा, आत्मा राम पूनिया, बृजलाल गोदारा, रवि बावलिया, रजीराम गेदर, रायसिंह कलवा, पवन छाबड़ा, रामस्वरूप बावरी, सोहन लाल शर्मा, लालचंद, सतपाल करड़वाल, हनुमान, केवल जिंदल, पवन कुमार, सीताराम स्वामी, रवि बावलिया, अरविंद बावलिया जय भगवान स्वामी सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: महाराणा प्रताप को किया याद, राजपूतों की एकजुटता पर दिया जोर पाक्सो एक्ट न्यायालय ने मुकदमा दर्ज करने का दिया आदेश ससुरालियों पर मुकदमा दर्ज करने का दिया आदेश जिन्दा को मुर्दा दर्शाने वाले को क्लीनचिट Deoria: जीवनसाथी से विवाद, जीवनलीला खत्म, बेटी का भी कत्ल DELHI - New Delhi: केजरीवाल को अंतरिम जमानत, 02 जून को करना होगा सरेंडर GUJRAT - Bharuch: तीन किशोरो ने मिलकर किशोरी के साथ किया बलात्कार