• Subscribe Us

logo
27 अप्रैल 2024
27 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Gujrat

भूटान शाही सरकार के प्रतिनिधिमंडल ने देखी स्टेच्यू आँफ यूनिटी

Posted on: Mon, 15, Jan 2024 10:23 AM (IST)
भूटान शाही सरकार के प्रतिनिधिमंडल ने देखी स्टेच्यू आँफ यूनिटी

नर्मदा, गुजरात (बीके पाण्डेय)। भूटान की शाही सरकार के एक प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को विश्व की सबसे उंची प्रतिमा स्टेच्यू आँफ यूनिटी को देखा। भूटान की शाही सरकार के उद्योग, व्यापार व रोजगार मंत्रालय के सलाहकार कुंतशो राप्टेन, मुख्य उद्योग अधिकारी तांडिन वांग्डी तथा भूटान ऐम्बेसी के ईकोनामिक कन्सलटेंट पेम बिधानो शामिल रही।

स्टेच्यू आँफ यूनिटी पर प्रतिनिधिमंडल का स्वागत स्टेच्यू आँफ यूनिटी के तहसीलदार आशीष बाखलकिया ने करके स्मृति चिन्ह तथा काफी टेबल बुक प्रदान किया। भूटान की शाही सरकार के तीनों प्रतिनिधि वाईब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट 2024 में हिस्सा लेने के लिए गांधीनगर आये थे। तीनों प्रतिनिधि प्रतिमा को देखकर काफी खुश दिखाई दिए। प्रतिनिधियों ने कहा कि यह प्रतिमा देखकर वह लोग काफी खुशी महसूस कर रहे हैं। यह प्रतिमा भारत की सामाजिक एकता को बरकरार रखने का काम कर रही है व एक दूसरे को जोडऩे के लिए सेतू का काम कर रही है। यह एक उत्कृष्ट प्रतिमा है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: सड़क हादसे में श्रीवास्तव परिवार के दो लोगों की मौत DELHI - New Delhi: याचिका खारिज, नही होगा 100 प्रतिशत वीवीपैट की पर्चियों का मिलान