• Subscribe Us

logo
20 मई 2024
20 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

राष्ट्रीय एक्यूप्रेशर सप्ताह 25 नवम्बर तक

Posted on: Sun, 19, Nov 2017 5:30 PM (IST)
राष्ट्रीय एक्यूप्रेशर सप्ताह 25 नवम्बर तक

इलाहाबादः (विशेष संवाददाता डा. नवीन सिंह) एक्यूप्रेशर संस्थान द्वारा आयोजित किया जाने वाला निःशुल्क उपचार सप्ताह रविवार से शुरू हो चुका है, जिसमें मरीजों का एक्यूप्रेशर विधा द्वारा निःशुल्क उपचार दिया जाएगा। दूसरे राष्ट्रीय एक्यूप्रेशर दिवस के अवसर पर घोषित निःशुल्क एक्यूप्रेशर उपचार एवं जागरूकता सप्ताह में देश भर में मौजूद एक्यूप्रेशर विशेषज्ञ अपने अपने क्षेत्रों में निःशुल्क उपचार के साथ ही जनता के बीच इस विधा के प्रति जागरूकता अभियान भी चलाएंगे। संस्थान का उद्देश्य इस वर्ष एक सप्ताह के दौरान 15000 लोगों का उपचार करना है साथ ही प्रतिदिन 160 केन्द्रों के माध्यम से कम से कम एक एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करना है। इलाहाबाद में आठ केन्द्रों के माध्यम से यह आयोजन किया जाएगा।

एक्यूप्रेशर संस्थान के उपाध्यक्ष (उपचार) एमके मिढा के अनुसार गत वर्ष इस सप्ताह में 12000 मरीजों को उपचार दिया गया था। जिसमें सबसे अधिक संख्या इलाहाबाद में थी। यहां पर मुख्य और नियमित रूप से चल रहे केंद्रों के अलावा 4 अन्य केंद्र भी सप्ताह में शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि यह विधा स्वरोजगार के अवसर भी प्रदान कर रही है। इसी वजह से युवा वर्ग का रूझान इस दिशा में हुआ है। एक्यूप्रेशर कालेज में पढ़ने वाले छात्रों की संख्या में भी बढ़ोतरी हो रही है जहां सैद्धान्तिक और व्यवहारिक ज्ञान उन्हें प्राप्त करने का अवसर मिलता है। इं0 जयपाल दास महासचिव, मनमोहन कूल, राम कुमार शर्मा, विशाल जायसवाल, अलोक कामलिया, प्रशांत वर्मा, राजेश वर्मा, अनिल शुक्ला, डॉक्टर नवीन सिंह पूर्वांचल मुख्य संयोजक अनेकों एक्यूप्रेशर थेरेपिस्ट मौजूद रहे।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।