• Subscribe Us

logo
20 मई 2024
20 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Rajasthan

ज्वैलरी शोरूम एवं एटीएम काटकर चोरी के प्रयास का खुलासा

Posted on: Thu, 16, Nov 2017 8:16 AM (IST)
ज्वैलरी शोरूम एवं एटीएम काटकर चोरी के प्रयास का खुलासा

श्री गंगानगरः (विनोद सोखल) बीकानेर के श्री डूँगरगढ़ में दिनांक 15 व 16 अक्टूबर की रात्रि को राधेश्याम रमेश कुमार के ज्वैलरी शोरूम रानी बाजार कस्बा श्रीडूंगरगढ़ में अज्ञात चोरों द्वारा ताले तोड़कर चांदी के करीब 06.50 लाख रूपये के जेवरात मालू भवन के चौकीदार भैरू नाई को पिस्तौल दिखा कर उसके साथ मारपीट कर ले गये। इसी रात्रि को कस्बा श्रीडूँगरगढ़ में एन एच 11 पर स्थित देना बैंक के एटीएम को गैस कटर से काट कर वारदात को अन्जाम देने का प्रयास किया गया। जिसका खुलासा करते हुए आज 02 आरोपियों को गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता प्राप्त की गई है। इस सम्बन्ध में शो रूम की घटना का अभियोग व देना बैंक की घटना का अभियोग दर्ज किया गया था। इन दोनों मामलों की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक बीकानेर सवाईसिंह गोदारा तथा डॉ. लालचन्द कायल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण), जिला बीकानेर द्वारा घटनास्थल का मौका मुआयना कर वृत्ताधिकारी, श्रीडूंगरगढ़ जगदीश प्रसाद बोहरा व थानाधिकारी श्रीडूँगरगढ़ विष्णुदत्त पुलिस निरीक्षक को टीमे गठित कर मुल्जिमान की गिरफ्तारी व बरामदगी के दिशा निर्देश दिये गये।

थानाधिकारी श्रीडूँगरगढ़ विष्णुदत्त के नेतृत्व में टीमे गठित कर सम्पर्क सूत्र बनाकर एक माह तक लगातार अथक प्रयास करते हुये वारदात को अन्जाम देने वाले (1) अपराधी जितेन्द्र सिंह उर्फ जीतु पुत्र दरबार सिंह जाति राजपुत उम्र 27 साल निवासी कवरासा, पुलिस थाना सांभरलेक, जिला जयपुर ग्रामीण को चितौडग़ढ़ से व (2) अपराधी राजवीर सिंह पुत्र महावीर सिंह जाति राजपुत उम्र 23 साल निवासी रामगंज पुलिस थाना रामगंज जिला अजमेर हाल निवारू रोड, गोविन्दपुरा जयपुर को अजमेर से गिरफ्तार किया गया व वारदात में काम में ली गई वरना कार को जब्त किया गया। इसके अलावा घटना में शामिल अभियुक्तों के दो साथियों की तलाश जारी है। उक्त दोनों आरोपियों को आज दिनांक 15-11-2017 को माननीय न्यायालय में पेश कर 24 नवम्बर तक पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया है।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।