• Subscribe Us

logo
10 मई 2024
10 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttaranchal

दून की बेटी की दुनिया हुई कायल

Posted on: Mon, 21, Aug 2017 2:20 PM (IST)
दून की बेटी की दुनिया हुई कायल

देहरादूनः (कुंदन शर्मा) लेह में आयोजित ‘लेह अल्ट्रा द हाई’ में उत्तराखंड की ज्योत्सना रावत (17) ने 111 किमी की मैराथन पूरी करके देश का नाम रोशन किया है। उन्होंने ये दौड़ 19 घंटे 46 मिनट में पूरी कर ली। इस तरह से इतने कम समय में अपनी दौड़ पूरी करने वाली ज्योत्सना भारत की पहली महिला बन गयी हैं। बता दें, ज्योत्सना के साथ ही इस दौड़ में उनके पिता बीएसएफ में डिप्टी कमांडेंट यशवंत सिंह रावत ने भी भाग लिया और ये दौड़ पूरी की। ज्योत्सना दून इंटरनेशनल स्कूल की हेड गर्ल और कक्षा 12 की स्टूडेंट्स हैं।

ज्योत्सना की मां ज्योति रावत ने बताया कि ज्योत्सना के पिता लंबी दौड़ के धावक रहे हैं। उन्होंने कई प्रतियोगिता जीती हैं। उन्हें ही देखकर ज्योत्सना ने भी मैराथन शुरू की।बता दें, फरवरी में आयोजित दौड़ में 74 किमी। की दौड़ को पूरा करके ज्योत्सना ने लेह में होने वाली प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में 30 लोगों ने हिस्सा लिया था जिसमें ज्योत्सना ही अकेली लड़की थी। ज्योत्सना की मां ने बताया कि दौड़ 17 अगस्त को रात आठ बजे से शुरू हुई जिसमें बेटी ने 111 किमी। दौड़ पूरी करने के लिए 19 घंटे 46 मिनट का समय लिया।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: महाराणा प्रताप को किया याद, राजपूतों की एकजुटता पर दिया जोर पाक्सो एक्ट न्यायालय ने मुकदमा दर्ज करने का दिया आदेश ससुरालियों पर मुकदमा दर्ज करने का दिया आदेश Deoria: जीवनसाथी से विवाद, जीवनलीला खत्म, बेटी का भी कत्ल DELHI - New Delhi: केजरीवाल को अंतरिम जमानत, 02 जून को करना होगा सरेंडर GUJRAT - Bharuch: तीन किशोरो ने मिलकर किशोरी के साथ किया बलात्कार