• Subscribe Us

logo
26 अप्रैल 2024
26 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttaranchal

ग्रामीण परिवहन योजना को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया

Posted on: Thu, 17, Aug 2017 5:22 PM (IST)
ग्रामीण परिवहन योजना को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया

हल्द्वानीः (कुंदन शर्मा) बीते रोज स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर कोटाबाग विकास खण्ड में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद भगत सिह कोश्यारी ने दीनदयाल उपाध्याय अन्तोदय की प्रधानमंत्री ग्रामीण परिवहन योजना के अन्तर्गत दो वाहनों को हरी झंडी दिखाकर ग्रामीण क्षेत्रो के लिए रवाना किया। श्री कोश्यारी ने कार्यक्रम में वयोवद्ध स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी हरीश चन्द्र ढौढियाल को शाल ओढाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को सम्बोधित करते हुए सांसद श्री कोश्यारी ने कहा कि भारत सरकार द्वरा महिलाओं के कल्याण एवं आर्थिक विकास के कई योजनाये संचालित की है। इनमे से प्रधानमंत्री ग्रामीण परिवहन योजना है जो सीधे महिला स्वयं सहायता समूहों से जुडी है। इस योजना में स्वयं सहायता समूहां के पास अपना वाहन होगा। वाहन की व्यवस्था से समूह के कार्यो में गतिशीलता आयेगी वही समूह के आर्थिक स्त्रोतों में भी वृद्धि होगी। उन्होने महिलाओं से इस योजना का लाभ उठाने के लिए कहा। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री ने महिलाओं को बेहतर स्वास्थ्य के लिए उज्जवला योजना के तहत निशुल्क गैस कनेक्शन भी उपलब्ध कराए है।

ब्लाक प्रमुख श्रीमती हेमा टम्टा ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए इस योजना में कोटाबाग विकास खण्ड के चयन पर भारत सरकार का आभार व्यक्त किया। मुख्य विकास अधिकारी प्रकाश चन्द्र ने बताया कि जनपद के रामनगर, कोटाबाग एवं बेतालघाट विकास खण्डों का चयन इस योजना के लिए किया गया है। उन्होने बताया कि जल्द ही यह योजना विकास खण्ड बेबालघाट में भी प्रारम्भ कर दी जायेगी। कार्यक्रम में शंकर कोरंगा, चन्दन कपकोटी, प्रतिभा भाटिया, मनोज पाठक, लक्ष्मण सिह देऊपा, महेन्द्र दिगारी, सतविन्दर कौर, महेन्द्र चैधरी, तराचन्द्र पाण्डेय, पुष्कर कंत्यूरा, जिला विकास अधिकारी रमा जोशी, परियोजना निदेशक बालकृष्ण, वीडीओ तारा हृयांकी आदि मौजूद थे।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: रिश्वत लेकर अन्ट्रेन्ड को धड़ल्ले से जारी किया जा रहा डीएल BSA ने छात्रों को पुरस्कृत कर बढाया हौसला BSA boosted morale of students by rewarding them बस्ती में दुबौलिया पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को दबोचा Deoria: देवरियाः झोपड़ी में लगी आग, एक की मौत GUJRAT - Bharuch: सुपारी का सत्ताईस लाख रुपये देने आया व्यापारी अंकलेश्वर रेलवे पर गिरफ्तार भीषण गर्मी में भी राज्य की प्यास बुझाने में सक्षम है नर्मदा बांध