• Subscribe Us

logo
29 अप्रैल 2024
29 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Bihar

नमक के लिये मची अफरा तफरी

Posted on: Sat, 12, Nov 2016 7:01 PM (IST)
नमक के लिये मची अफरा तफरी

दरभंगा: (तनवीर अहमद) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 500 और 1000 की करेंसी बंद करने के बाद मची अफरा तफरी के बीच अब नमक के शार्टेज की अफवाहों ने लोगों की नींद उड़ा दिया है। दरंभगा, मधुबनी सहित कई जिलों में रातो रात 16 से 18 रूपये किलो बिकने वाला नमक 200 रूपये किलो के हिसाब से बिका। हालांकि प्रशासनिक स्तर से नतक के कमी की पुष्टि नही की गयी है लेकिन अफवाहों का बाजार गरम होन के कारण जिसने सुना वही किराने की दुकानों पर पहुच गया, दुकानदारों ने वक्त की नजाकत समझकर नमक का रेट कई गुना बढ़ा दिया।

सूत्रों की माने तो कई कालाबाजारी पुलिस के हत्थे चढ़ गये जो बेवजह दाम बढ़ाकर बेंच रहे थे। दरभंगा, मधुबनी, जलवाड़ा, खिरमा, पैगम्बरपुर, केवटी, लाडरी, सदैला लालगंज, दरीमा बिविन सहित तमाम शहरों में नमक 200 रूपये किलो के रेट से बिक गया। प्रशासन की ओर से अफवाहों पर काबू पाने के प्रयास किये जा रहे हैं, यह भी आग्रह किया गया है कि लाग अफवाहों पर भरोसा न करें प्रदेश में नमक का पर्याप्त स्टाक है।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।