• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

सर्पदंश से छात्र की मौत

Posted on: Fri, 02, Sep 2016 8:51 PM (IST)
सर्पदंश से छात्र की मौत

आगरा-पिनाहट (प्राशी राठौर) क्षेत्र के अन्तगर्त गॉव सावलदास पुरा निवासी रामकूल के दो पुत्र प्रमुख उम्र 7 वर्ष और राहुल उम्र 12 वर्ष मंगलवार की रात को अपने घर के ऑगन में चारपाई पर सो रहे थे। तभी सॉप ने छोटे बेटे को डंस लिया। चीख पुकार सुनकर उसके परिजन जाग गये और बच्चे को सॉप द्वारा काटने की जानकारी होने पर रातोरात इलाज के लिए वायगीरों के पास ले गये। लेकिन इलाज ठीक नही होने के कारण वह सही नही हुआ। तो परिजन बच्चे को बेहोशी की हालत में आगरा अस्पताल में भर्ती कराये जहॉ इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गयी। बच्चे की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Lucknow: लखीमपुर खीरी में नदी में नहाते समय दो किशोरों की डूबकर मौत Deoria: बाल गृह से चहारदीवारी फांद कर 3 किशोर फरार