• Subscribe Us

logo
20 मई 2024
20 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

नाॅन स्टाप डांस का वल्र्ड रिकार्ड

Posted on: Sun, 10, Apr 2016 1:13 PM (IST)
नाॅन स्टाप डांस का वल्र्ड रिकार्ड

वाराणसी: उत्तर प्रदेश की धर्मनगरी एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी की बेटी सोनी चैरसिया ने नृत्य की दुनिया में यहां इतिहास रचते हुए केरल की कलामंडलम हेमलता का 123 घंटे 20 मिनट लगातार नृत्य करने का वर्ल्ड रिकार्ड तोड़ दिया है। रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने चैरसिया को विश्व कीर्तिमान बनाने के लिए बधाई दी है। चैरसिया की मां मधु चैरिसया ने इस कामयाबी के लिए भगवान के साथ-साथ उत्साह बढ़ाने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोदी समेत देश के लाखों लोगों का धन्यवाद किया है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के शुभकामना संदेश एवं वाराणसी समेत पूर्वांचल के लाखों लोगों की दुआओं से सोनी को इतनी बड़ी कामयाबी हासिल हुई। उन्होंने बताया कि सोनी का नाम गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज करवाने के लिए जल्दी ही औपचारिकाताएं पूरी की जाएंगी। उन्होंने बताया कि लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में पहले से ही नार्म दर्ज है।

सोनी की कामयाबी के लिए हजारों लोगों के अलावा कई संस्थाओं की ओर से पिछले कई दिनों से लगातार पूजा-पाठ एवं यज्ञ किया जा रहा था। उसकी हौसला बढ़ाने के लिए बडी संख्या में गणमान्य लोग पहुंचे। मोदी ने अपने संसदीय कार्यालय के प्रभारी शिव शरण पाठक के माध्यम से संदेश भेजकर सोनी को अपना लक्ष्य हासिल करने में कामयाब होने की कामना की थी है। पाठक ने प्रधानमंत्री का शुभाकामना संदेश चैरिसया की माता मधु चैरसिया को सौंपा था।

प्रधानमंत्री ने अपने शुभकामना संदेश में कहा था कि भारतीय शास्त्रीय नृत्य शैलियों ने भारत की समृद्ध संस्कृतिक विरासत को विश्व पटल पर विशिष्ट पहचान दिलाई है। आशा है कि ऐतिहासिक नगरी में यह आयोजन सफल होगा और कथक की ख्याति आगे बढ़ेगी। दूसरी कोशिश में सोनी ने नृत्य में वर्ल्ड रिकार्ड बनाकर धार्मिक एवं एतिहासिक शहर तथा प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी का गौरव और बढ़ाने में सफलता प्राप्त की है।

सोनी का कहना है कि वह केरल (त्रिचूर) की कलामंडलम हेमलता का नृत्य का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोडना चाहती थी। हेमलता ने मोहनीअट्टम नृत्य में यह रिकॉर्ड बनाया हुआ है। गौरतलब है कि सोनी वाराणसी के रोहनिया क्षेत्र में स्थित माउंट लिट्रा जी स्कूल सभागार में गत सोमवार की शाम से लगातार नृत्य कर रही थी। इससे पहले उन्होंने पिछले साल 14 नवंबर को वाराणसी के आर्य पीजी कॉलेज सभागार में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का प्रयास किया था लेकिन तबीयत खराब होने के चलते उन्हें बीच में ही स्टेज छोडना पड़ा था। तब उन्होंने 87 घंटे 18 मिनट नृत्य किया था।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: बस्ती पहुंचे अखिलेश यादव, कहा भाजपा की हर बात झूठी शत प्रतिशत मतदान के लिये सेल्फी प्वाइन्ट लगाकर दिया संदेश Lucknow: आगरा में नाबालिग संग दुष्कर्म, पड़ोसी पर आरोप BIHAR - Darbhanga: मुजफ्फरपुर में एक 19 साल की युवती संग सामूहिक दुष्कर्म