• Subscribe Us

logo
18 मई 2024
18 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

राजनीति 24 घण्टे का काम, शुटिंग करें हेमा मालिनी-संजय

Posted on: Sun, 05, Jun 2016 3:38 PM (IST)
राजनीति 24 घण्टे का काम, शुटिंग करें हेमा मालिनी-संजय

मथुरा: आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने जवाहर बाग कांड की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि चार महीने पहले भी एडीएम, पत्रकारों व वकीलों को पीटा गया था, इसके बावजूद रामवृक्ष यादव पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। वह बड़े आराम से यहां रहता रहा, इससे साफ जाहिर होता है कि उसे राजनीतिक संरक्षण प्राप्‍त था। संजय शनिवार शाम शहीद एस.पी. सिटी मुकुल द्विवेदी के घर पहुंचे थे। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट की मॉनिटरिंग कमेटी या सी.बी.आई. से करवाई जानी चाहिए, ताकि जो भी सच हो वो लोगों के सामने आ सके।

संजय ने कहा कि बिहार अब गुंडों व अपराधियों व अराजक तत्‍वों की शरणस्‍थली बन गया है। उन्‍होंने कहा हेमा मालिनी मथुरा की सांसद है, इसके बावजूद जवाहर बाग कांड के तीसरे दिन आकर धरना दे रही है। हेमा ने बयान दिया है कि वह पेशेवर एक्‍टर है, पहले से शू‍टिंग के लिए डेट दे रखी थी, इसलिए देर हुई। इस पर संजय ने कहा कि अगर हेमा पेशेवर एक्‍टर हैं तो उनको केवल एक्टिंग करनी चाहिए क्योंक् राजनीति 24 घंटे का काम है। संजय ने कहा कि भाजपा आरोप लगाने और धर्म की राजनीति करने में माहिर है इसलिए धरना दे रही है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: चाय की दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान वकील ऋषभ श्रीवास्तव के चैम्बर में अज्ञात व्यक्ति ने लगाई आग निर्भीक होकर मतदान करें- ओमप्रकाश आर्य पुण्य तिथि पर याद किये गये कर्मचारियों के पुरोधा वी. एन. सिंह सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने पुण्य तिथि पर किया कर्मचारियों के पुरोधा वीण् एनण् सिंह को नमन बस्ती में बोले राजनाथ, भारत बोलता है तो दुनिया सुनती है स्कूली बच्चों ने रैली निकालकर मतदान के लिए किया प्रेरित DELHI - New Delhi: दिल्ली में कन्हैया कुमार के साथ हुई मारपीट ताबड़तोड़ चेकिंग में अब तक पकडी गई 8,889 करोड़ रुपये की नकदी