• Subscribe Us

logo
16 जून 2024
16 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Maharashtra

कठपुतली की काम लेता था प्रोडक्शन हाउस-शिल्पा

Posted on: Fri, 18, Mar 2016 5:25 PM (IST)
कठपुतली की काम लेता था प्रोडक्शन हाउस-शिल्पा

मुंबई: चर्चित कॉमेडी शो भाभी जी घर पर हैं के प्रोडक्शन हाउस ने लीड एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे को कानूनी नोटिस भेजा, जिसके बाद शिल्‍पा शिंदे ने पहली बार सफाई पेश की है।

भाभी जी घर पर हैं में अंगूरी का किरदार निभाकर रातोंरात मशहूर हुई शिल्पा का दावा है कि प्रोडक्शन हाउस ने उनसे कठपुतली की तरह काम कराया और उनके साथ एक विशेष कॉन्ट्रेक्ट करना चाहता है। शिल्पा ने यह भी कहा कि उन्होंने कभी सेट पर काम करने को लेकर नखरे नहीं किए।

मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि शिल्पा द कपिल शर्मा शो से जुडने जा रही हैं। भाभी जी घर पर हैं के निर्माता के अनुसार, शिल्पा का ऐसा करना कॉन्ट्रेक्ट का उल्लंघन है। आरोप है कि शिल्पा ने शो के लिए शूटिंग करनी बंद कर दी है और किसी अन्य प्रोजेक्ट से जुड़ गई हैं।

प्रोडक्शन हाउस के प्रमुख बेनफेर कोहली का कहना है कि शिल्पा ने बार-बार कॉन्ट्रेक्ट का उल्लंघन किया है। कोहली ने कहा, वह लगातार कॉन्ट्रेक्ट तोडने वालों में से हैं, इसलिए हमने उन्हें एक कानूनी नोटिस भेजा है। हम उनके खिलाफ जरूरी कदम उठाएंगे, जो हमारी वकीलों की टीम ने हमें बताए हैं।

माध्यम न्यूज 24




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।