• Subscribe Us

logo
18 मई 2024
18 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

एसपी स्वप्निल की कप्तानी से बदला पुलिस का चेहरा

Posted on: Mon, 18, Nov 2019 11:07 PM (IST)
एसपी स्वप्निल की कप्तानी से बदला पुलिस का चेहरा

रायबरेली ब्यूरोः (आकाश अग्निहोत्री) एक ओर जहा प्रदेश पुलिस की कार्यशैली सवालों के घेरे में है वहीं जनपद से मित्र पुलिस की कार्यशैली वाकई काबिले तारीफ है, जिससे यहां की जनता राहत की सांस ले रही है। जिला कप्तान स्वप्निल ने जब से जनपद की कमान संभाली है तब से रायबरेली पुलिस का एक नया चेहरा सामने आया है और इस चेहरे की लोग जमकर सराहना भी कर रहे है।

पुलिस अपराधियो को उनके बिल से मानो घुस-घुसकर निकाल सलाखों के पीछे पहुचाने में लगी हुई है। सदर से कप्तान स्वयं इसकी मॉनिटरिंग कर रहे है, और सभी तहसीलों का भ्रमण भी। कप्तान ने इन दिनों जनपद में अपराधियों के विरुद्ध कई अभियान छेड़ रखा है, ऐसा ही एक अभियान है “आपरेशन दस्तक“! आज “आपरेशन दस्तक“ ने तो मानो जैसे जनपद के अपराधियों, वांछितों के लिए मानो भूचाल ही ला दिया हो, ऐसा इसलिए क्योंकि आज पूरे जनपद की सभी तहसीलों से कुल 129 वांछित, जिलाबदर, पुरस्कार घोषित समेत तमाम अपराधियो को उनके ठिकाने तक पहुचाया मतलब की कारागार।

इस विशेष आपरेशन में जिन वांछितों को गिरफ्तार किया गया उनमें 21 वांछित, 99 वारंटी, 5 जिलाबदर और और तीन पुरस्कार घोषित अपराधी शामिल है। यह विशेष अभियान सदर कोतवाली, हरचंदपुर, शिवगण, महराजगंज, समेत अन्य थानों और कोतवाली के निर्देशन में सफल हुआ है। उपरोक्त धरपकड़ का खुलासा स्वयं कप्तान स्वप्निल और अपर पुलिस अधीक्षक नित्यानंद राय ने किया और बताया कि सभी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है। कप्तान ने कहा अपराधियो को किसी भी सूरत में बक्शा नही जाएगा। फिलहाल पुलिस की एझ कार्यवाही से जनता ने भी राहत की सांस ली क्यों कि कही न कही इन अपराधियो में से भी अनेकों ने पुलिस और जनता की नाक में दम कर रखा है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: चाय की दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान वकील ऋषभ श्रीवास्तव के चैम्बर में अज्ञात व्यक्ति ने लगाई आग DELHI - New Delhi: दिल्ली में कन्हैया कुमार के साथ हुई मारपीट