• Subscribe Us

logo
16 जून 2024
16 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

कालेज में पौधरोपण व जागरूकता का चला अभियान

Posted on: Sat, 05, Oct 2019 9:30 PM (IST)
कालेज में पौधरोपण व जागरूकता का चला अभियान

अयोध्याः (प्रभाकर चौरसिया) झुनझुनवाला पीजी कालेज में युवा सब-इंस्पेक्टर रणजीत यादव ने एनसीसी के कैडेटो के साथ मिलकर पौधरोपण किया। उसके पश्चात छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्हें रक्तदान, पर्यावरण, यातायात, सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए ’सक्सेज-टिप्स’ भी बताये। स्वरचित ’हेलमेट-गान’ सुनाकर खूब वाह-वाही लूटा। रणजीत यादव इस समय अयोध्या के थाना-पटरंगा में नियुक्त हैं और वर्तमान में रामजन्म भूमि परिसर सुरक्षा में अपनी सेवाये दे रहे हैं। अपनी ड्यूटी को वरीयता देते हुए किये जा रहे सामाजिक कार्यों के लिए इन्हें कई पुरस्कार भी मिल चुके हैं।

गरीबों असहायो की मदद में अग्रणी भूमिका निभाने वाले रणजीत चार बार रक्तदान भी कर चुके हैं। सनातन सेवा संस्थान के संस्थापक महंत स्मृति शरण ने पर्यावरण क्रांति के तहत कॉलेज में तुलसी वितरण के लक्ष्य को आगे बढ़ाते हुए तुलसी, एलोवेरा, हरसिंगार के पौधे का वितरण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिलाया। कालेज के पर्यावरणविद् डॉ प्रदीप शर्मा ने तुलसी के लाभकरी गुणों से अवगत कराया। एन0सी0सी कैडेट अर्पिता सिंह ने वेस्ट-मैनेजमेंट के बारे में बताया। कालेज के प्रधानाचार्य डॉ करूणेश तिवारी ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित करतै हुए बताया कि इस कार्यक्रम से हमारे विद्यार्थियों में निश्चित ही जागरूकता आयेगी। संचालन अरूण ओझा ने किया। इस मौके पर सनातन सेवा के सिद्धार्थ श्रीवास्तव,अर्पित श्रीवास्तव, आदर्श पांडे, अभिषेक सिंह, अमरजीत श्रीवास्तव समेत शिक्षक और शिक्षिकाये मौजूद रहीं।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।