• Subscribe Us

logo
12 मई 2024
12 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

तूल पकड़ रहा है पुरोहित से दुर्व्यवहार का मामला

Posted on: Wed, 11, Sep 2019 4:10 PM (IST)
तूल पकड़ रहा है पुरोहित से दुर्व्यवहार का मामला

रायबरेली ब्यूरोः (आकाश अग्निहोत्री) डलमऊ में गंगा पुरोहित से दु‌र्व्यवहार के मामले को लेकर लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। अब तो विहिप, आरएसएस और बजरंग दल भी पुरोहितों के साथ है। सभी ने मंगलवार को श्मशान घाट पर पुरोहित कर्म व लकड़ी बिक्री न करने का निर्णय लिया है। तीन दिन पूर्व भाजपा के सेक्टर संयोजक और तीर्थ पुरोहित संदीप मिश्र की ओर से एक पुलिस अफसर पर दु‌र्व्यवहार का आरोप लगाया गया था। इसी मामले को लेकर श्मशान घाट पर तीर्थ पुरोहितों ने एक बैठक की। इसमें मंगलवार को श्मशान घाट पर पुरोहित कर्म व लकड़ियों की बिक्री सहित सभी कार्यों का बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया। गौरतलब है कि नाराज पुरोहितों ने शनिवार को ही सीएम व डीएम को ज्ञापन भेज कर मामले में कार्रवाई न होने पर अपने कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी थी। इसके बाद भी प्रशासन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया।

उधर, तीर्थ पुरोहितों के इस बहिष्कार व धरना प्रदर्शन में भाजपा, विहिप व बजरंगदल ने भी समर्थन दिया है। बैठक में धीरज द्विवेदी, बलराम, सनी, लालू आदि शामिल रहे। खैर अब समस्या यह है कि डलमऊ घाट एक प्राचीन घाट है यहां सुदूर क्षेत्रो से शवो के दाह संस्कार के लिए शवो को लाया जाता है, तीर्थ पुरोहितों ने बहिष्कार किया तो सुदूर जनपदों से शव लेकर आने वाले लोगों को बिना तीर्थ पुरोहितों के ही अंतिम संस्कार करना पड़ेगा। लकड़ियां न मिलने से शव का अंतिम संस्कार कैसे होगा। तीर्थ पुरोहित महासभा के अध्यक्ष दीपू पंडा ने बताया कि बहिष्कार से होने वाली असुविधा के लिए पुलिस प्रशासन ही जिम्मेदार होगा।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: भारत विकास परिषद ने की बैठक, शतप्रतिशत मतदान की अपील गली मोहल्लों में समस्याओं का अंबार, वोट मांगने नही जा रहे नेता, नारकीय जीवन जी रहे मड़वानगर के लोग आंख में लेंस लगाने के नाम पर चीटिंग, पीड़ित ने मांगा इंसाफ- Cheating in the name of fitting eye lenses, victim demands justice अज्ञात बोलोरो की टक्कर से बाइक सवार दो व्यक्ति घायल गोरखपुर में स्कूल गेट से नाबालिग छात्रा को उठा ले गया शोहदाख् पुलिस पीछे पड़ी मनरेगा योजना में मची लूट को रोकने में अधिकारियों को रुचि नहीं Gorakpur: नवजात में जन्मजात विकृतियों की पहचान कर मुक्ति दिलवा रही हैं रीता Lucknow: युवती संग दुष्कर्म मामले में मौलवी गिरफ्तार GUJRAT - Bharuch: पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाला इंजीनियर चौदह दिन की रिमांड पर चौथी मंजिले से गिरकर युवक की मौत