• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

हादसे के बाद जागा विभाग, टाइट कराए ढीले तार

Posted on: Sat, 15, Jun 2019 12:00 AM (IST)
हादसे के बाद जागा विभाग, टाइट कराए ढीले तार

रायबरेली ब्यूरोः (आकाश अग्निहोत्री) रायबरेली के बैंती गांव में मंगलवार को 5 लोगों के हाई वोल्टेज विद्युत करंट की चपेट में आने के बाद नींद से जागे विद्युत विभाग ने हफ्ते भर में ही रातों रात पोल गाड़कर वर्षों से लटक रहे ढीले तारों को टाइट करा दिया है। बताते चले कि बैंती गांव में कई वर्षों से 11000 हाई वोल्टेज लाइन के ढीले तार नीचे लटक रहे थे।

मंगलवार को सर्रा बाबा की कुटी से निकाली गई भगवान की शोभायात्रा के दौरान डीजे गाड़ी 11000 हाई वोल्टेज तारों की चपेट में आ गई थी। जिसमें करंट उतरने के चलते तीन युवक दो किशोर बुरी तरह झुलस गए थे। मामला तूल पकड़ता देख विधायक रामनरेश रावत के दखल पर हरकत में आए विद्युत विभाग के आला अधिकारियों ने गांव पहुंचकर झुलसे हुए युवकों और किशोरों को 5000-5000 नगद सहायता राशि देने के साथ ही विद्युत पोल गाड़कर वर्षों से ढीले पड़े तारों को टाइट करा दिया है। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि 4 वर्ष पूर्व जब गांव की अधेड़ सुखरानी इसी स्थान पर लटक रहे 11000 हाई वोल्टेज तारों की चपेट में आकर झुलस गई थी अगर उसी समय विद्युत विभाग चेत गया होता तो आज इतना बड़ा हादसा ना होता।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।