• Subscribe Us

logo
20 मई 2024
20 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttaranchal

पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु हुई बैठक

Posted on: Sat, 19, Jan 2019 9:17 AM (IST)
पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु हुई बैठक

पिथौरागढ़, उत्तराखण्डः (कुंदन शर्मा) जिले में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा दिए जाने के साथ ही इसे विश्व के पर्यटन मानचित्र पर लाए जाने हेतु इस क्षेत्र में किए जाने वाले कार्यो व जनपद में अधिक से अधिक पर्यटन स्थलों को चिह्नित कर उनका समुचित विकास किए जाने के संबंध में जिलाधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदण्डे ने बैठक किया। बैठक में जनपद का पर्यटन वार्षिक कलैंडर तैयार किए जाने, जनपद की एक पर्यटन थीम पर कार्य किए जाने, यहाँ की लोक संस्कृति, ऐतिहासिक धरोहरों को संरक्षित करने, नए पर्यटन स्थलों को चिह्नित करने के साथ ही जनपद में साहसिक खेलों को बढ़ावा दिए जाने के साथ ही अनेक सुझाव प्राप्त हुए। पिथौरागढ़ जिले में चंडाक मोस्टमानो क्षेत्र को ईको पर्यटन के रूप में विकसित किया जा रहा है।

जिस हेतु कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि पिथौरागढ़ जिले को पर्यटन के क्षेत्र में एक विशेष पहचान दिलाए जाने हेतु हम सभी को सामुहिक रूप से कार्य करना होगा। बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी डॉ विनय कुमार भार्गव ने वन क्षेत्रांत्सर्गत पर्यटन को बढ़ावा दिए जाने हेतु किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी दी गई उन्होंने तहसील मुनस्यारी क्षेत्र को बर्ड वाचिंग हेतु एक विश्व स्तरीय क्षेत्र मानते हुए इस क्षेत्र के बृहद प्रचार प्रसार की बात कही।

बैठक में विभिन्न ब्यक्तियों द्वारा जनपद में पर्यटन को बढ़ावा दिए जाने हेतु विभिन्न सुझाव दिये,जिसमें पंडित नैन सिंह पर्वतारोहण संस्थान मुनस्यारी से आई विशेष कार्याधिकारी रीना कौशल धर्मशक्तू ने जनपद में साहसिक खेलों को बढ़ावा दिए जाने हेतु इस क्षेत्र में कार्य किए जाने, तथा यहां के पर्यटन स्थलों को साफ एवं स्वछ बनाए रखे जाने की बात कही। इससे पूर्व जिला पर्यटन विकास अधिकारी अमित लोहनी द्वारा सभी आगंतुकों का स्वागत करते हुए जनपद में पर्यटन विभाग द्वारा संचालित योजनाओं को जानकारी दी गई।बैठक में उक्त सभी अधिकारी व पर्यटन क्षेत्र में कार्य कर रहे जानकार व प्रतिनिधि उपस्थित रहे।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।